सीतामढ़ीः जिले में पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गली-गली घूम रही है. बिना काम के सड़क पर घूमने वालों को दंडित करने के साथ चेतावनी भी दी जा रही है. मंगलवार को बैरगनिया में पुलिस लॉकडाउन का पालन कराती दिखी. वहीं, बेवजह घूमने वाले कुछ लड़कों पर पुलिस ने डंडा चलाया और सड़क पर उठक-बैठक कराई.
कोरोना से जिले में अबतक 37 की मौत
जिले में कोरोना से अबतक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 554 है. इधर, मरीज की संख्या में कमी लाने व संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए घोषित लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए हर दिन पुलिस सड़क पर उतर रही है. उठक-बैठक करने वाले युवकों ने पुलिस से वादा किया कि अब इस तरह की गलती वह नहीं करेंगे.
मटरगस्ती करने वालों को सिखाया गया सबक
बताया जाता है कि बैरगनिया नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह 10 बजे के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर रखते हैं. पुलिस को देखने के बाद वे दुकानों को बंद करते हैं. पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो ऐसे दुकानदारों को पुलिस ने फटकार लगाने के साथ आगे ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
गौरतलब हो कि बिहार में एक जून तक लॉकडाउन है. ऐसे में हर जिले को सख्त निर्देश दिया गया है कि नियमों का बखूबी पालन कराया जाए ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. हालांकि कई जगहों पर इसका उल्लंघन किया जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है.
यह भी पढ़ें-
प्रेमी से मिलने जा रही दो बहनों को 'डायन' बता कर ग्रामीणों ने पीटा, सिर के बाल काटकर सड़क पर छोड़ा
बिहारः शादी समारोह में महिला से टेंट कर्मियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मरा हुआ समझकर पोल पर टांगा