समस्तीपुर: छपरा में जहरीली शराब (Chhapra Liquor Case) से मौत के बाद पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है. इस घटना के बाद प्रशासन भी इसे लेकर एक्शन में है. इसके बावजूद भी शराब की खरीद-बिक्री जारी है. जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुरुवार को नए साल के जश्न मनाने के लिए लाई गई 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जब्त शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है.


200 कार्टन शराब जब्त


मिली जानकारी के अनुसार जिले के हांसा गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही शराब के साथ एक ट्रक, मैजिक गाड़ी और एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हांसा गांव स्थित शिव शक्ति हेचरी नामक पोल्ट्री फार्म के पास भारी मात्रा में शराब पहुंची है. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ वहां कई पुलिस के अधिकारी पहुंचे. छापेमारी में वहां से अलग-अलग वाहन पर लदे 200 कार्टन में कुल 1769 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. वहीं, पुलिस को देख सभी तस्कर मौके से फरार हो गए.


जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- थानाध्यक्ष


थानाध्यक्ष ने बताया कि नए साल पर शराब बेचने की तैयारी थी. इस दौरान स्टॉक की खपत होती. वहीं, पुलिस ने मोगलानीचक खराज गांव से 2 लीटर देसी शराब के साथ जामुन साहनी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस शराब को लेकर काफी सक्रिय है. लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: DGP in Rabri Awas: अचानक राबड़ी आवास पहुंचे बिहार के नए DGP आरएस भट्टी, तेजस्वी से क्या बात हुई?