कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में सोमवार को पुलिस ने शारब पीने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों के बाद पुलिस को शख्स शख्स को छोड़ना पड़ा. दरअसल, आरोपित ने शराब पी है या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस उसे मेडिकल चेकअप के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले गई. जांच के दौरान आरोपित को कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. गिरफ्तार शराबी को भभुआ के आइसोलेशन सेंटर में डाल दिया गया और उसके साथ रहे सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना जांच कराया गया. संयोग अच्छा था कि सभी पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.


शराब के नशे में धुत हंगामा कर रहा था शख्स


आरोपित को आइसोलेशन सेंटर भेजने के बाद पूरे थाने परिसर और जिस गाड़ी से शराबी को गिरफ्तार कर लाया गया था को सैनिटाइज कराया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया एक व्यक्ति के शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली थी. इस आधार पर मोहनिया पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई.


संपर्क में आए पुलिसकर्मियों की कराई गई जांच 


उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब उसका अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में मेडिकल चेकअप कराया गया तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया. ऐसे में उसे आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया. वहीं उसके साथ रहे सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना जांच कराया गया. सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज कराया गया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, पढ़ें- कैसे और कौन कर सकता आवेदन?


आरा में डबल मर्डर, सनकी शख्स ने की वृद्ध की निर्मम हत्या, नाराज लोगों ने जिंदा जलाकर ले ली आरोपी की जान