छपरा: जिले के मशरक में शनिवार की देर रात ड्यूटी के दौरान आपस में ही दो पुलिसकर्मी भिड़ गए. इसी दौरान दोनों में मारपीट हो गई जिसके बाद दारोगा ने होमगार्ड जवान को गोली मार दी. घायल होमगार्ड जवान को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना मशरख थाना क्षेत्र की है.
गश्ती के दौरान हुआ विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दारोगा ने होमगार्ड जवान को शनिवार की रात गोली मारी, लेकिन इस मामले को दबाने की कोशिश की गई. यह मामला जब अधिकारी के पास पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ. घटना के बारे में मढौरा डीएसपी ने कहा कि दारोगा हरेंद्र कुमार और होमगार्ड जवान अशोक कुमार के बीच देर रात गश्ती पर निकले थे, इस दौरान ही दोनों के बीच विवाद हो गया.
सर्विस रिवॉल्वर से दारोगा ने मारी गोली
वहीं इस पूरी घटना पर सारण एसपी धूरत शैली ने बताया कि मशरख थाना परिसर के बाहर में आपसी विवाद हुआ, जिसके बाद ये घटना हुई है. इस पूरी घटना की जांच की जा रही है. दरअसल, दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से होमगार्ड जवान अशोक कुमार को गोली मार दी. गोली होमगार्ड जवान को पेट में लगी.
आरोपी दारोगा के गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी
इस घटना के बाद से आरोपी दारोगा हरेन्द्र कुमार फरार हो गया है, जिस कारण होमगार्ड जवान की जान बच गई. हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद से आरोपी जमादार हरेंद्र कुमार फरार हो गया है, जिसके खिलाफ मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है साथ ही आरोपी जमादार की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -