पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जल्द एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले में शिफ्ट हो रहे हैं. इधर, मुख्यमंत्री के उक्त बंगले में शिफ्ट होने को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2014 में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद नीतीश सात सर्कुलर रोड स्थित उक्त बंगले में ही शिफ्ट हुए थे. 2015 में इसी बंगले में रहते हुए उन्होंने आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के साथ महागठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की.
आरजेडी छोटी मानसिकता का परिचय दे रहा
इस संबंध में जब एबीपी ने जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद (Madhav Anand) से बात की तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी सादगी व शालीनता के लिए जाने जाते हैं. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मरम्मत का काम होना है, इसलिए वे सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले में जा रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में मरम्मत का काम एक रूटीन प्रक्रिया है. सीएम जल्द मुख्यमंत्री आवास में आ जाएंगे. इस मुद्दे पर विपक्ष राजनीति न करे. इस पर आपत्ति उठाकर आरजेडी छोटी मानसिकता का परिचय दे रहा है. आरजेडी के पास मुद्दों की कमी है.
वहीं, इस संबंध में बिहार बीजेपी (BJP) प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास का मरम्मत होना है, इसलिए नीतीश सात सर्कुलर रोड बंगले में शिफ्ट होंगे. किसी भी तरह की अटकलें लगाने की जरूरत नहीं. मरम्मत का काम पूरा होते ही नीतीश मुख्यमंत्री आवास में वापस आ जाएंगे.
बिहार को नीतीश ने कर दिया तबाह
इधर, आरजेडी एमएलसी व वरिष्ठ नेता सुनील सिंह (RJD MLC Sunil Singh) ने कहा कि पिछले 10 साल में मुख्यमंत्री आवास की कितनी बार मरम्मत हुई, पहले यह रिपोर्ट सामने आनी चाहिए. मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये इधर से उधर किए गए. मुझे लगता है कि नीतीश मुख्यमंत्री पद खुद से छोड़ने वाले हैं. ऐसा भी हो सकता है कि बीजेपी उनको सीएम पद से हटाकर उपराष्ट्रपति बनने वाली हैं, इसलिए मुख्यमंत्री आवास छोड़कर नीतीश सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले में जा रहे. वे एक असफल सीएम हैं. बिहार को उन्होंने तबाह कर दिया. हम लोग चाहते हैं की जल्द नीतीश मुख्यमंत्री पद छोड़ें.
बता दें नीतीश कुमार इसी महीने एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले में शिफ्ट होंगे. जेडीयू प्रवक्ता माधव आनंद ने इसकी पुष्टि की है. वैसे क्यों शिफ्ट हो रहे हैं, इसको लेकर तरह तरह की अटकलें हैं. जेडीयू की ओर से कहा जा रहा कि एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में निर्माण कार्य होना है, इसलिए ऐसा हो रहा है.
बंगले के अंदर जोर-शोर से चल रहा काम
इधर, सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले पर तैयारियां चल रही हैं. सुरक्षा से लेकर सुविधा व संसाधनों तक के इंतजाम में कर्मी जुटे हैं. साफ सफाई की जा रही है. कोलकाता से विशेष प्रकार का घास मंगा कर बंगले के अंदर मैदान में लगाया गया है. नीतीश की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी इस बंगले में लगाया गया है.
गौरतलब है कि नीतीश सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले में पहले भी रह चुके हैं. 2014 में जब उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था तो इसी बंगले में शिफ्ट हो गए थे. 2015 में इसी बंगले में रहकर नीतीश ने लालू के साथ महागठबंधन बनाया व विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. यहीं उनकी और प्रशांत किशोर की जोड़ी बनी थी. नीतीश के लिए सात नंबर अंक लकी है. उनकी गाड़ियों का नंबर भी सात रहा है. सर्कुलर रोड पर स्थित बंगले का नंबर भी सात है.
यह भी पढ़ें -