वंशीधर ब्रजवासी की जीत से उठा सियासी तूफान, 2025 से पहले NDA और महागठबंधन के लिए रेड अलर्ट?
Bihar News: एनडीए और महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि तिरहुत में जो नतीजा आया है उसका असर आम चुनाव में नहीं होगा. पढ़िए इसे कैसे देख रही हैं पार्टियां.
Bihar Politics: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव का परिणाम आने के बाद सत्ता रूढ़ दल और विपक्ष की परेशानी बढ़ गई है. सवाल है कि 2025 के चुनाव से पहले ये एनडीए और महागठबंधन के लिए नतीजा रेड अलर्ट तो नहीं है? एक निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी ने शानदार जीत दर्ज की जबकि जेडीयू और आरजेडी के उम्मीदवारों की हार हो गई. वंशीधर ब्रजवासी की जीत से बिहार में सियासी तूफान उठ गया है.
इस मामले पर चुनाव लड़ने वाले विधायक और एमएलसी से बुधवार (11 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ ने बात की. कांग्रेस के विधायक अजय सिंह ने कहा कि यह सरकार के द्वारा शिक्षकों पर किए गए जुल्म का असर है. स्नातक के निर्वाचन क्षेत्र के वोटर्स पढ़े-लिखे और जागरूक हैं. उन्होंने अपने बेहतरी के लिए शिक्षकों की लड़ाई लड़ने वाले वंशीधर पर भरोसा जताया है. यह तो सरकार को समझना होगा कि उसके खिलाफ किस तरह का माहौल है. इससे महागठबंधन को आम चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा. नीतीश कुमार और एनडीए के लिए चिंता है.
क्या बोले सच्चिदानंद राय?
वंशीधर की जीत पर बीजेपी समर्थित बिहार विधान परिषद के निर्दलीय सदस्य सच्चिदानंद राय ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बड़ी बात है. कहीं न कहीं शिक्षकों को लगा कि हमारे लिए यह एक उम्मीद हैं और हमारी आवाज को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि आम चुनाव में लोग एक व्यक्ति विशेष के लिए वोट करते हैं लेकिन शिक्षक, स्नातक और स्थानीय निकाय क्षेत्र चुनाव में खुद के मुद्दों पर वोटिंग करते हैं. बिहार में इस चुनावी परिणाम का असर आम चुनाव में नहीं दिखेगा. 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी.
आरजेडी ने कहा- नीतीश सरकार के लिए ये टेंशन
इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि यह नीतीश सरकार के लिए ये टेंशन की बात है. हम लोगों के लिए कोई टेंशन नहीं है. सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है. शिक्षकों के साथ जो व्यवहार किया गया ये उसी का फल है. यह जनता दल यू और सरकार को समझना होगा. हमारे लिए कोई रेड अलार्मिंग नहीं है.
उधर जेडीयू नेता और प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि उपचुनाव में जो परिणाम आया उसकी हम समीक्षा करेंगे. निश्चित तौर पर 2026 में जब तिरहुत में चुनाव होगा तो इस सीट पर हम जीत का झंडा फतह करेंगे. 2025 के चुनाव में हमारे लिए कोई दिक्कत नहीं है. यह चुनाव अलग पद्धति का होता है. ये जनता का चुनाव नहीं है.
यह भी पढ़ें- JDU के 2 नेताओं को RCP सिंह ने दे दिया 'टास्क', नीतीश कुमार के लिए भी टेंशन वाली बात!