पटना: महाराष्‍ट्र में पिछले कई दिनों से सियासी घमासान जारी है. कहा तो ये भी जा रहा है कि बीजेपी ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. वहीं राज्‍यपाल ने फ्लोर टेस्‍ट के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में कहा जाए तो महाराष्ट्र का सियासी घमासान नाटकीय मोड़ पर खड़ा है. इस बीच बुधवार को बिहार में भी सियासी भूचाल आ गया है. तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बड़ा झटका दिया है. उनकी पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में बिहार में भी सियासी घमासान शुरू हो गया है. 


दरअसल, बिहार विधानसभा में कुल सदस्‍यों की संख्‍या 243 है. सरकार बनाने के लिए 122 विधायक चाहिए. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. महा‍गठबंधन के पास अभी 115 विधायक है. ऐसे में तेजस्‍वी यादव को सरकार बनाने के लिए महज सात विधायकों की जरूरत है. ऐसे में पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) के अगले कदम पर सबकी नजर है. उनकी पार्टी के चार विधायक हैं. 


बिहार विधानसभा में विधायकों की दलगत स्‍थ‍ित‍ि 


आरजेडी- 80


बीजेपी- 77


जेडीयू- 45


कांग्रेस- 19 


लेफ्ट- 16 


हम- 4 


एआईएमआईएम- 1 


निर्दलीय- 1 


ये भी पढ़ें- AIMIM के 4 विधायकों के RJD में शामिल होने पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, सरकार बनाने को लेकर कही ये बात


कुछ महीने पहले बीजेपी बन गई थी बड़ी पार्टी 


बिहार विधानसभा में एक बार फ‍िर आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. कुछ महीने पहले बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के तीन विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी के पास 77 विधायक हो गए. लेक‍िन बुधवार को हुए बड़े सियासी उलटफेर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच में से चार एमएलए आरजेडी में शामिल हो गए. 


तीन महीने के अंदर दूसरी घटना 


तीन महीने के अंदर यह दूसरी घटना है जब बिहार में किसी पार्टी के विधायक टूटकर दूसरी पार्टी में जा मिले हों. इससे पहले मार्च में विकासशली इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के सभी विधायक पार्टी छोड़कर चले गए थे. अब एआईएमआईएम के चारों विधायकों की आरजेडी में एंट्री कराई गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव खुद चारों विधायकों को लेकर विधानसभा अध्‍यक्ष के कक्ष में लेकर गए और उनलोगों के आरजेडी में शामिल होने की पुष्‍ट‍ि की.  


ये भी पढ़ें- AIMIM MLAs Joins RJD: अख्तरुल ईमान का नहीं डोला 'ईमान', लालू और नीतीश कुमार के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी के हैं खास