Politics: ‘तेजस्वी यादव राजनीतिक बहरूपिया’, JDU ने कहा- कभी नहीं सुधरेंगे जंगलराज के बचे-खुचे लठैत!
नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया है. तथाकथित आंदोलन के दिन वो फरार हैं. जहां बीज उत्पादन होता था उसे बंद कर चरवाहा विद्यालय खोलने का ढोंग रचाया.
![Politics: ‘तेजस्वी यादव राजनीतिक बहरूपिया’, JDU ने कहा- कभी नहीं सुधरेंगे जंगलराज के बचे-खुचे लठैत! Politics: Neeraj Kumar JDU Reaction on RJD Tejashwi Yadav and Tejpratap Yadav on farmers movement ann Politics: ‘तेजस्वी यादव राजनीतिक बहरूपिया’, JDU ने कहा- कभी नहीं सुधरेंगे जंगलराज के बचे-खुचे लठैत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/ad8e6f7dcffb9b4b14588814a40033d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने सोमवार को भारत बंद किया. इस बंद को कांग्रेस, आरजेडी व अन्य कई दल ने समर्थन भी दिया. हालांकि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इस बंदी में कहीं नहीं दिखे. इसको लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सवाल उठाया है.
नीरज कुमार ने सोमवार को ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा, “कमाल! छोड़ा मैदान और हो गए फरार, हम करेंगे मस्ती, तुम करो ड्यूटी. जनता से हमें क्या लेना देना हम तो चलेंगे सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद और वंशवाद की राजनीतिक चाल. हर कोई यही पूछ रहा है कि तेजस्वी आखिर फिर कहां गायब हो गए?”
राजनीतिक बहरूपिया बताते हुए नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया है. तथाकथित आंदोलन के दिन वो फरार हैं. जहां बीज उत्पादन होता था उसे बंद कर चरवाहा विद्यालय खोलने का ढोंग रचाया. घड़ियाली आंसू बहाकर तथाकथित आंदोलन के लिए राजनीतिक पैरोल पर पार्टी के नेताओं को तथाकथित आंदोलन के लिए किया बहाल. नीरज कुमार ने कहा कि बंद के नाम पर हुड़दंग. कहीं टायर जला रहे, तो कहीं ट्रेन रोक रहे. मारपीट, लोगों को डराना-धमकाना. मतलब कभी नहीं सुधरेंगे जंगलराज के बचे-खुचे लठैत!
बता दें कि सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद था. बिहार में कांग्रेस, आरजेडी समेत कई विपक्ष दल ने इसका समर्थन किया था. कृषि कानून को खत्म करने के लिए लगातार तीन महीने से आंदोलन हो रहा है. कई जगहों से तस्वीरें आईं कि कहीं ट्रेनें रोकी जा रहीं तो कहीं आग लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि आरजेडी की ओर से प्रदर्शन किया गया लेकिन लालू के दोनों बेटे नहीं आए. इसी को लेकर नीरज कुमार ने निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गोपालगंज में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव, सबको किया गया आइसोलेट, अब RTPCR से होगी जांच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)