पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक होने पर राजनीति गर्म हो गई है. आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दूर से परीक्षा देने आए छात्रों को मुआवजा देने की मांग की है.


तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा- "नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती, बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी आरसीपी टैक्स के हवाले बेच दिया! #BPSCpaperleak से बिहार शर्मसार हुआ है. जात-पात, कुर्सी की लालच और पार्टी फंड के चक्कर में बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद कीजिए साहिब!"


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Janta Darbar: मुख्यमंत्री के सामने ही रो पड़ी महिला, शिकायत सुनकर नीतीश कुमार भी चौंके, लगा दिया फोन


उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा बीपीएससी का नाम बदलकर बिहार राज्य लीक आयोग कर देना चाहिए. बीपीएससी का पेपर लीक होना अति दुर्भाग्यपूर्ण है. जितने छात्र हैं जिनका पेपर रद्द हुआ उनके लिए दर्द है. पेपर लीक के बारे में सदन में सरकार से कई बार हम लोगों ने जानकारी दी है आवाज भी उठाई है लेकिन फिर भी सरकार में बैठे लोग हैं इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.






आने वाले समय में बुरा होगा अंजाम


तेजस्वी ने कहा कि बिहार के नौजवान छात्रों के भविष्य से साफ तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है. जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा- "दूर दराज से जो छात्र परीक्षा देने आए थे उन लोगों को सरकार 5000 का मुआवजा दे. सिस्टम में कोई ना कोई ऐसा बैठा है जो लगातार इस काम को अंजाम दे रहा है, लेकिन इसके लिए सरकार को हम लोगों ने पहले भी कहा है. अभी भी कह रहे हैं सुधर जाइए. आने वाले समय में इसका अंजाम बुरा होगा."


यह भी पढ़ें- 67th BPSC Paper Leak: करोड़ों युवाओं के साथ दिखे तेजस्वी, आयोग को लेकर कही बड़ी बात, सहनी ने सरकार को कटघरे में किया