Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीते गुरुवार को अपनी बचपन की दोस्त रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. दोनों ने दिल्ली में सात फेरे लिए. मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली रेचल ईसाई धर्म की हैं. हालांकि, ऐसी खबर सामने आई है कि रेचल से शादी करने से पहले उनका धर्मपरिवर्तन कराया गया है. केवल धर्म ही नहीं उनका नाम भी बदल दिया गया है. अब इस बात पर विवाद शुरू हो गई है. बीजेपी ने रेचल के धर्मपरिवर्तन का मुद्दा उठाया है. बीजेपी (BJP) प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal) ने तेजस्वी को शादी की बधाई देते हुए कई सवाल किए हैं. साथ ही ये ज्ञान भी दिया है कि सच्चे प्यार में कोई शर्त नहीं होता.


बीजेपी प्रवक्ता ने कही ये बात


बीजेपी प्रवक्ता ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, " प्यारे भाई तेजस्वी यादव, मैं आपके पसंद की लड़की से शादी करने के साहस व प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं, जिनसे आप प्यार करते हैं. आपको व आपकी पत्नी को बहुत सुखी निजी-पारिवारिक जीवन की शुभकामनाएं देता हूं. काश आप थोड़ा हिम्मत कर पत्नी का धर्म-नाम बदलने के दबाव में नहीं आते.


Namaz in Open Place: BJP MLA ने CM नीतीश से की खुले में नमाज पर रोक की मांग, कहा- 'मस्जिद में पढ़े, बेवजह रोड काहे जाम करता है'


 



 


उन्होंने कहा, " किसी भी सच्चे प्यार में बिना शर्त के सम्मान होता है. आपको शादी के लिए धर्म बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो उसे उसकी शर्तों पर स्वीकार करें. प्रेम, जीवन, समाज और राजनीति में तुष्टीकरण दुर्भाग्यपूर्ण है. आप युवा है, बुरा मत मानना. खुश रहो."


मामा ने की विवादित टिप्पणी


बता दें कि तेजस्वी के ईसाई धर्म की लड़की से शादी करने की वजह से उनके मामा साधु यादव भी खुश नहीं है. उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा था कि बिहार के 21 प्रतिशत यादव के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा. क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने (तेजस्वी) ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली. लालू यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तेजस्वी है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: पूर्व सांसद और मुखिया के घर पर CM नीतीश ने चलवा दिया बुलडोजर, जनता दरबार में मिली थी ये शिकायत


Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट