दरभंगा: केंद्र से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की स्थापना को हरी झंडी मिलने के साथ मिथिला के केंद्र दरभंगा शहर से लेकर गांव तक जश्न का माहौल है. हालांकि एम्स निर्माण को लेकर क्षेत्रीय नेताओं का बयान आना शुरू हो गया है. इसी क्रम में जाले विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि हमें तो काफी खुशी है, यह उनसे पूछिए जो यह कह रहे थे कि हम झूठ बोल रहे एम्स नहीं बनेगा.


हम बीजेपी वाले जो बोलते हैं वो करते हैं


उन्होंने कहा कि यह उनसे पूछिये जो बोलते थे हवाई जहाज कब उड़ेगा? हमारे तो कप्तान ऐसे हैं जो बोलते हैं वो करते हैं. हमने कहा एम्स दरभंगा में बनेगा अब केंद्र से भी मंजूरी मिल गई अब मिथिला के लोग खुश हैं. छठ के पहले हवाई जहाज के भी उड़ान भरने लगेगी. हम बीजेपी वाले हैं जो बोलते हैं वो करते हैं.


कांग्रेस ने रखी है विकास की नींव


वहीं कांग्रेस के भावी उम्मीदवार ऋषि मिश्रा ने कहा कि एम्स का निर्माण मिथलांचल में हो रहा है बहुत अच्छी बात है. घोषणा हुई है कि एम्स यहां बनेगा. चुनाव के 15 दिन पहले बीजेपी ने घोषणा की, कि दरभंगा में एम्स बनेगा. लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए इस देश में शैक्षणिक, इंडस्ट्रियल या जितने भी ऐसे स्ट्रक्टर हैं सबकी नींव कांग्रेस पार्टी ने रखी है. नींव मजबूत है देश है का इसलिए यह देश आज आगे बढ़ रहा. इस बात को हमें बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए.


दरभंगा में बनेगा बिहार का दूसरा एम्स


बता दें कि दरभंगा एम्स पटना के बाद बिहार का दूसरा एम्स होगा. इसका निर्माण होने के साथ एक छत के नीचे मरीजों को सभी तरह के इलाज और जांच की सुविधा मिलेगी. केंद्रीय केबीनेट से मंजूरी मिलने के बाद लोगो की उम्मीदों को पंख लगे हैं. लोग इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को बधाई दे रहे हैं. दिल्ली में स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर के आवास पर जाकर मिथिला के लोगों ने मधुबनी के सांसद डॉ.अशोक यादव की मौजूदगी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए ढोल-नगाड़े, गुलाल की होली खेल एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.


अन्य राज्यों का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर


मिथिला के लोगों को कल तक किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए राजधानी पटना और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जाना पड़ता था. जिससे लोगों का आर्थिक नुकसान होता था साथ ही परेशानी भी होती थी. लेकिन सरकार के इस फैसले के साथ ही प्रदेश में इस सब परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. अब मरीजों को उच्चस्तरीय उपचार की सुविधा 24 घंटे दरभंगा में ही मिलेगी.


यह भी पढ़ें -



बिहार में शुरू हुई टी-शर्ट पॉलिटिक्स, जनता तक पहुंचने के लिए विपक्ष ने निकाला ये कमाल का तरीका


बिहार के 67% विधायक करोड़पति, RJD के सबसे ज्यादा 41 फीसदी विधायक दागी