पटनाः बिहार में एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. यह अब मई के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकेगा. इस खबर के सामने आने के बाद राजनीति शुरू हो गई है . कांग्रेस विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद मिश्रा और बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है.
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सरकार को समय रहते इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या उसके पास पर्याप्त संख्या में लोगों को दिया जाने वाला टीका उपलब्ध है. क्या उनसभी को एक मई से टीका मिलने लगेगा जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. लाखों लोगों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है लेकिन अभी तक पर्याप्त संख्या में टीका नहीं है.
वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करनी चाहिए थी बात
मधुबनी जिले में मात्र 30 रेमडेसिविर उपलब्ध कराया गया है जबकि जिले की आबादी लगभग 45 लाख के करीब है. मधुबनी में उपलब्ध वेंटिलेटर भी काम नहीं करता है. वहीं दूसरी ओर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बगैर किसी मुकम्मल तैयारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से बातचीत करने के बाद घोषणा की जाती तो ऐसा नहीं होता.
सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए की जा रही है घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे मौके पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक मई से टीकाकरण के लिए कोई रोडमैप तैयार नहीं किया गया. पूरा देश देख रहा है कि कैसे यहां के प्रधानमंत्री आम जनता की मौत पर भी सिर्फ वाहवाही लूटने वाले घोषणा किए जा रहे हैं. घोषणा करने के सरकार को इस पर सोचना चाहिए था कि कैसे क्या होगा.
यह भी पढ़ें-
हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में आए पटना DM, स्वास्थ्य विभाग को चिट्ठी लिखकर की ये मांग
VIDEO: बिहार में पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- कानून तोड़ने के लिए पैदा हुआ मुन्ना शुक्ला