पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल केे ट्वीट ने सोमवार को सबको सकते में डाल दिया है. सूबे में जारी सियासी घमासान के बीच शक्ति सिंह गोहिल के ट्वीट ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है. इधर, कांग्रेस नेता के ट्वीट पर जेडीयू नेता और प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पराजय का असर कांग्रेस के नेताओं पर दिखने लगा है. शक्ति सिंह के गोहिल के ट्वीट से साफ है उन्हें लग चुका है कांग्रेस का बिहार में भविष्य नहीं है. इस वजह से उन्हें अपने भविष्य के बारे में भी चिंता हो रही है.


बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कही ये बात


इधर, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि कांग्रेस संगठन में जिम्मेदारी लेना-देना और उससे मुक्त होने की बात ट्वीट के माध्यम से तय होती है. अब तो वाकई विश्वास हो गया है कि कांग्रेस जमीनी धरातल छोड़कर सोशल मीडिया पर ही चलने वाली पार्टी बन गई है.






ट्वीट कर कही थी ये बात


बता दें कि कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि निजी कारणों से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुज़ारिश कि है कि मुझे लाइट जिम्मेवारी दी जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए.


मालूम हो कि शक्ति सिंह गोहिल बिहार कांग्रेस के प्रभारी के साथ ही गुजरात कोटे से राज्यसभा सांसद भी हैं. लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी आलाकमान से उन्हें बिहार कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त करने की गुजारिश की है.


गौरतलब है कि बिहार के पिछले दो चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी. खबर थी कि बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की जगह पार्टी महासचिव और मुख्य रणदीप सिंह सुरजेवाला को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.


यह भी पढ़ें - 


पार्टी पद से मुक्त होना चाहते हैं कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, ट्वीट कर कही ये बात

BJP ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- कीड़े-मकोड़े कह कर बिहार की जनता को न करें अपमानित