Chapra Madarsa Blast: बिहार के छपरा में बुधवार (15 मई) की रात एक मदरसा में धमाका हुआ था. इसमें मौलाना समेत दो लोग जख्मी हो गए थे. बाद में मौलाना की मौत हो गई थी. इस मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin) ने इसे बीजेपी की साजिश बताया था. इस पर शुक्रवार (17 मई) को प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी ने करारा जवाब दिया है.
मदरसा में हुए ब्लास्ट मामले पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस मामले पर सरकार संवेदनशील है. सरकार अपने तरीके से मामले की जांच करेगी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह प्रशासन का काम है. वहीं तेजस्वी यादव के ट्वीट पर कि प्रधानमंत्री ने मौन व्रत रखा है. 5 सालों में विकास का क्या काम किया है? इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि विकास का क्या मतलब होता है यह तेजस्वी को अंदाजा नहीं है. हमारे नेता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात बिहार के विकास के लिए बिहार की तरक्की के लिए काम करते आ रहे हैं.
उमेश कुशवाहा ने जंगलराज की दिलाई याद
आगे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी तरह नहीं हैं कि पांच-पांच विभाग अपने पास रखकर और कोई काम नहीं किया. उनके माता-पिता ने अपने शासनकाल में बिहार को जंगलराज में बदल दिया.
रोहिणी आचार्य को भी उमेश कुशवाहा ने निशाने पर लिया. कहा कि अनुच्छेद 102 के तहत जो 7 साल से बाहर रहता है उनको नागरिकता स्पष्ट करना होता है तो इस पर तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग जवाब दें. कहा कि जब विदेश की नागरिकता है आपकी तो आप राज्यसभा और लोकसभा के उम्मीदवार नहीं बन सकते हैं.
तेजस्वी के 'चेंज इन 24' (2024 में बदलाव) वाले बयान पर उमेश कुशवाहा ने कहा की बौखलाहट में हैं तेजस्वी, उनका खाता भी नहीं खुलने वाला है और जीरो पर आउट होंगे. 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल केस पर तेजस्वी यादव को जानकारी नहीं? सवालों के जवाब में क्या कहा?