(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Poll of Polls: एग्जिट पोल में नीतीश की राह दिखी मुश्किल, तेजस्वी करने जा रहे कमाल, जानें- क्या कह रहे हैं आंकड़े
Bihar Assembly elections 2020: एग्जिट पोल के तमाम आंकड़ों के बारे में जानिए और देखें कि बिहार की सत्ता पर इस बार जनता किसे देखना चाहती है.
बिहार चुनाव के नतीजों के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है अगले कुछ मिनटों में नतीजे आने शुरू हो जायेंगे. तमाम न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल कराया है इसमें तस्वीर साफ होती दिख रही है कि इस बार बिहार चुनाव में वोटर्स ने बदलाव की बयार लाने का मन बना लिया है.
आजतक- Axis आजतक-Axis के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 116-138 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान दिया गया है और एनडीए को 91-119 सीटों पर जीत मिलती दिखाई है. एलजेपी को 5 से 8 सीटें और अन्य के खाते में 3 से 6 सीटें जाने का अनुमान है.
इंडिया टुडे इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 139-161 सीटें मिलने का अनुमान दिया गया है और एनडीए के पास 69-91 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. इसके अलावा एलजेपी को 3 से 5 सीटें और अन्य को 6 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Republic-जन की बात रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक विपक्ष महागठबंधन को 118-1138 सीटें मिलती दिख रही हैं और सत्ताधारी एनडीए को 91-117 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
टाइम्स नाऊ-सी वोटर टाइम्स नाऊ-सी वोटर के सर्वे में भी महागठबंधन आगे जाता दिख रहा है और इसे 120 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा सत्ताधारी एनडीए को 116 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. एलजेपी के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है और अन्य के पास 6 सीटों के जाने का अनुमान दिख रहा है.
TV9-भारतवर्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ रहे महागठबंधन को 120 सीटें मिलने का अनुमान है और सत्ताधारी एनडीए को 115 सीटें मिलने की उम्मीद इस एग्जिट पोल में जताई गई है. चिराग पासवान की एलजेपी चार सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
CNN News-18- टुडेज चाणक्य सीएनएन न्यूज-18 और टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में महागठबंधन की सुनामी आने का अनुमान जताया है और कहा है कि बिहार चुनाव में ये गठबंधन 180 सीटें जीत सकता है. वहीं एनडीए को केवल 55 सीटें जीतने का अनुमान है और एलजेपी को एक भी सीट न मिलने की संभावना है.
News x-डीवीरसर्च News x-डीवीरसर्च के मुताबिक सत्ताधारी एनडीए को 110-117 सीटें मिलने का अनुमान है और विपक्षी महागठबंधन को 108-123 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं एलजेपी के खाते में 4 से 10 सीटें आने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर दैनिक भास्कर ने हालांकि सत्तारूढ़ एनडीए को 120-127 सीटों का अनुमान दिया है और विपक्षी महागठबंधन को 71 से 81 सीटें मिलने की बात कही है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी यानी एलजेपी को 12 से 23 सीटें मिलने का अनुमान दिया है.
ABP-C वोटर एबीपी-सी-वोटर के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 108-131 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल में एनडीए को 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी को सिर्फ 1-3 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खाते में 4-8 सीटें जाने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
ABP Exit Poll: जानिए- नीतीश और बीजेपी के सभी गठबंधन दलों को कितनी-कितनी सीटें आ सकती हैं