मोतिहारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट पूर्वी चंपारण जिला के लिए खुशियां लेकर आया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में मोतिहारी की पूजा कुमारी पहला स्थान पाया है. जिले के धरहरी प्रखंड के छौरादानो स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रभु शरण ठाकुर की बेटी पूजा सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा है. उसने वहीं से पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा टॉप किया है.


डॉक्टर बनकर करनी है समाजसेवा


बता दें कि पूजा कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 484 अंक प्राप्त किया है. बिहार भर में उसके टॉप करने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है. उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पूजा के माता-पिता लोगों के बीच मिठाईयां बांट रहे हैं. इधर, जब पूजा से उसकी सफतला का राज पूछा गया तो उसने कहा कि कड़ी मेहनत करने पर उसे ये सफलता हासिल हुई है. उसने कहा कि वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है, ताकि वो समाज के लोगों की सेवा कर सके.


नक्सल प्रभावित इलाके की रहने वाली है पूजा


गौरतलब है कि बिहार टॉपर पूजा कुमारी पूर्वी चम्पारण के छौरादानो प्रखंड के नक्सल प्रभावित पिपरा गांव की रहने वाली है. उसके पिता छौरादानो प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, धरहरी के प्रधानाध्यापक हैं.


यह भी पढ़ें -


मधुबनी 'नरसंहार' पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, जानें- क्या कहा?


BSEB Matric Results 2021: IAS बनने की चाहत ने अभिषेक को बनाया बिहार का पांचवां टॉपर