IAS Pooja Singhal: सवालों को सुनकर घबराईं पूजा सिंघल, यहां देखें हेल्थ से जुड़े अपडेट्स, पढ़ें डॉक्टर ने क्या कहा
डॉ. लक्ष्मीकांत अपनी टीम के साथ पूजा सिंघल व सीए सुमन के रुटीन चेकअप के लिए आए थे. रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर हैं. शनिवार को पूजा सिंघल और सीए सुमन की जांच की गई है.
![IAS Pooja Singhal: सवालों को सुनकर घबराईं पूजा सिंघल, यहां देखें हेल्थ से जुड़े अपडेट्स, पढ़ें डॉक्टर ने क्या कहा Pooja Singhal panicked after hearing the questions of ED know health updates and read what the doctor said ann IAS Pooja Singhal: सवालों को सुनकर घबराईं पूजा सिंघल, यहां देखें हेल्थ से जुड़े अपडेट्स, पढ़ें डॉक्टर ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/e38fbac7a2c88f8a6e289355f918198f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांची: मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार पूजा सिंघल से लगातार ईडी पूछताछ कर रही है. उनके सीए सुमन और उनके पति अभिषेक झा से भी आज ईडी ने पूछताछ की है. इधर डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन की स्वास्थ्य जांच की है. कहा गया कि जब तक यह दोनों ईडी के रिमांड पर रहेंगे तब तक हर दिन सुबह और रात में रूटीन जांच की जाएगी.
डॉ. लक्ष्मीकांत ने कहा कि आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत ठीक है. बीपी 114/80 है. हार्ट बीट भी नॉर्मल है. वह घबराई हुई हैं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक है. अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है. उन्हें बीपी, थायराइड की समस्या है लेकिन अभी चिंता की कोई बात नहीं. उन्होंने कहा कि सीए सुमन का चेकअप भी किया गया है. वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें कोई समस्या नहीं है. बीपी, हार्ट बीट सब उनका सामान्य है. डॉ. लक्ष्मीकांत अपनी टीम के साथ पूजा सिंघल व सीए सुमन के रुटीन चेकअप के लिए आए थे. रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: देश में हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए और बात हो रही मंदिर-मस्जिद की, मुकेश सहनी का केंद्र पर हमला
बता दें ईडी के जोनल ऑफिस में पूजा सिंघल व सीए सुमन से पूछताछ चल रही है. दोनों को ईडी ने रिमांड पर लिया है. ईडी मनरेगा घोटाले के पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई है. कुल 18 करोड़ के मनरेगा घोटाले का आरोप है. यह 2008 का मामला है. तब वह खूंटी में उपायुक्त थीं. इस मामले की जांच के दौरान ने ईडी ने पूजा सिंघल से जुड़े 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें पूजा सिंघल के सीए सुमन के घर से 19 करोड़ कैश मिले थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: फटा पोस्टर निकले नीतीश! पुल के उद्घाटन के मौके पर 'गायब' था CM का चेहरा, अब PM मोदी के बगल में दी जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)