Poonch Ambush Attack: कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए 4 जवानों में बिहार का लाल भी शामिल, एक साल पहले हुई थी शादी
Bihar News: शहीद चंदन अंतिम बार कुछ दिन पहले छठ पूजा में घर आए थे. छठ खत्म होते ही ड्यूटी पर चले गए थे. घटना के बाद परिवार में गम का माहौल है लेकिन उनका सीना गर्व से चौड़ा है.
![Poonch Ambush Attack: कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए 4 जवानों में बिहार का लाल भी शामिल, एक साल पहले हुई थी शादी Poonch Ambush Attack Soldier Chandan of Nawada Bihar Martyred in Poonch Kashmir Married One Year Ago ANN Poonch Ambush Attack: कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए 4 जवानों में बिहार का लाल भी शामिल, एक साल पहले हुई थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/d5a0792bf203f6617095f0afef901f001703221203010169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: कश्मीर (Kashmir) के पुंछ (Poonch) में गुरुवार (21 दिसंबर) को हुए आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए. इनमें नवादा के रहने वाले चंदन कुमार भी शहीद हुए हैं. खबर सामने आने के बाद शहीद हुए जवान के गांव में मातम पसर गया है. 26 वर्षीय चंदन की 2022 में शादी हुई थी. वह नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार गांव के रहने वाले थे.
सेना में 2017 में हुए थे भर्ती, छठ में आए थे घर
पंचायत के मुखिया अभिनव आनंद ने इसकी जानकारी दी है. अभिनव आनंद ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को इसके बारे में कहा कि नारोमुरार गांव निवासी मौलेश्वर सिंह के पुत्र चंदन कुमार 2017 में सेना में भर्ती हुए थे. सेना में भर्ती होने के बाद पूरे परिवार में काफी खुशी थी. चंदन की 2022 में हिंदू रीति रिवाज के साथ काफी धूमधाम से शादी हुई थी. शहीद चंदन अंतिम बार कुछ दिन पहले छठ पूजा में घर आए थे. छठ खत्म होते ही ड्यूटी पर चले गए थे. 24 साल के चंदन के शहीद होने की खबर से इलाका में गम का माहौल है.
तीन संतान में दूसरे पर पर थे चंदन
बताया गया कि चंदन कुमार 89 आर्म्ड रेजिमेंट के जवान थे. नारोमुरार गांव के मौलेश्वर सिंह और जयंती देवी की तीन संतानों में चंदन दूसरे नंबर पर थे. इनके पिता गांव में ही खेतीबारी करते हैं. जवान की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई थी. घटना के बाद परिवार में गम का माहौल है लेकिन उनका सीना गर्व से चौड़ा है.
कैसे हुआ था हमला?
गुरुवार को सुरक्षाबलों के जवान दो वाहनों से पुंछ के सुरनकोट जा रहे थे. आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाना था. शाम के करीब पौने चार बजे ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने एक ट्रक और एक जिप्सी पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में चार जवान शहीद हो गए. दो घायल हुए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है.
यह भी पढ़ें- Corona New Variant JN.1: पटना में मिले कोरोना वायरस के 2 मरीज, एक केरल तो दूसरा असम से आया, विभाग अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)