Population Control Law: BJP पर तेजस्वी का तंज, कहा- सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन कई मामले में भारत से आगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद चीन की कई मामले में भारत से आगे है, भले आबादी वहां ज्यादा हो. कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर पहले चर्चा हो.
पटना: भारत का अगले साल तक दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल जाने का अनुमान है. संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है. इसपर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए? इसपर तेजस्वी ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था, जीडीपी और विकास के मामले में भारत से आगे है, भले आबादी ज्यादा हो वहां. जनसंख्या नियंत्रण पर पहले चर्चा हो तब लागू होने पर विचार हो.
तेजस्वी आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन की बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को अब सतर्क हो जाना चाहिए. महंगाई, निरक्षरता, बेरोजगारी पर अगर सरकार फोकस नहीं रही तो इन मुद्दों पर काबू पाना मुश्किल होगा. सरकार को ऐसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. तेजस्वी ने आगे कहा कि अराजकता बेरोजगारी से पैदा होती है. जैसा कि हमने हाल ही में अग्निपथ योजना के साथ देखा. बेरोजगारी के डर से युवाओं में रोष व्याप्त है. आप सभी ने देखा कि कैसे वह गुस्सा अराजकता में बदल गया.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: तेज प्रताप यादव के ट्वीट से RJD में फिर मची 'खलबली', कहा- पापा को चापलूसों की जरुरत नहीं
जनसांख्यिकी संतुलन पर जोर
गौरतलब है कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है 2023 के अंत तक भारत दुनिया में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा. इसके बाद से बीजेपी के कई नेता देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश में आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है. जब हम परिवार नियोजन/जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करते हैं तो हमें ध्यान में रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा होने पाए.
चीन को पीछे छोड़ दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन जाएगा भारत
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या इकाई के आर्थिक एवं सामाजिक विभाग की ओर से जारी 'विश्व जनसंख्या संभावना-2022' की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2023 के अंत तक चीन को पीछे छोड़ दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन जाएगा. वर्तमान में भारत की आबादी 1.38 अरब है, जो इस साल के अंत तक 1.412 अरब हो सकती है. वहीं, चीन की आबादी इस साल 1.426 अरब तक पहुंच जाएगी. साल 2050 तक भारत की आबादी 1.668 अरब तक पहुंच जाने का अनुमान है. वहीं, वैश्विक जनसंख्या इस साल अंत तक आठ अरब तक पहुंचने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्री राम सूरत राय पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 17 साल से राजस्व व भूमि सुधार विभाग पर BJP का कब्जा