छपरा: बिहार के छपरा के जलालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर शेयर करना एक डॉक्टर को महंगा पड़ गया. पोस्ट से आक्रोशित बीजेपी नेता अपने समर्थकों के साथ डॉक्टर के क्लीनिक पहुंच कर उनकी पिटाई कर दी और इस तरह का पोस्ट डालने पर माफी मंगवाई. अब डॉक्टर के पिटाई का वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मिली जानकारी अनुसार जिले के जलालपुर थाने के भटकेशरी गांव के निवासी एक डॉक्टर ने दो दिन पहले फेसबुक पर पीएम नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो शेयर किया था. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जलालपुर पुलिस को सूचना दी थी, जिसपर पुलिस ने मामला सुलझाने का आश्वासन दिया था.
इधर, पोस्ट से नाराज भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता सुजीत कुमार पूरी भटकेशरी गांव पहुंचे तो उन्हें युवकों ने भला-बुरा कहा, जिसके बाद आक्रोशित होकर वे बनियापुर थाने के पुछरी बाजार स्थित डॉक्टर के क्लीनिक पहुंच गये. तमतमाए नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और कानून को अपने हाथ में लेते हुए डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया, यहां तक कि डॉक्टर से कान पकड़ कर माफी मांगवाई.
वायरल वीडियो में बीजेपी नेता कहते दिख रहे हैं कि मोदी जी को हम सभी भगवान मानते हैं, उनकी इस तरह की फोटो कैसे पोस्ट कर दी. इसके पहले भी तुम आपत्तिजनक पोस्ट करते रहे हो. मुझे भी लालू जी और सोनिया जी पसंद नहीं है पर इसका मतलब क्या है. विरोध का तरीका होता है.
इधर, वायरल वीडियो के संबंध में लोग कह रहे हैं कि नेता जी को संयम का परिचय देते हुए कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी पर उन्होंने खुद कानून हाथ में ले लिया. बता दें कि इस मामले में अभी किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.