प्रकाश जावड़ेकर बोले- बीजेपी नेताओं का नाम लेकर भ्रम फैला रहे चिराग पासवान, LJP से हमारा कोई नाता नहीं
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ''चिराग पासवान ने बिहार में अपना अलग रास्ता चुना है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.''
![प्रकाश जावड़ेकर बोले- बीजेपी नेताओं का नाम लेकर भ्रम फैला रहे चिराग पासवान, LJP से हमारा कोई नाता नहीं Prakash Javadekar said- Chirag Paswan, spreading confusion over BJP leaders' name, we have no relationship with LJP प्रकाश जावड़ेकर बोले- बीजेपी नेताओं का नाम लेकर भ्रम फैला रहे चिराग पासवान, LJP से हमारा कोई नाता नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/21174947/Prakash-Javadekar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे से पहले ही एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए से किनारा कर लिया था. इसके बाद चिराग लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनका नरम रुख बना हुआ है. इसी वजह से लगातार सियासी गलियारे में यह हलचल है कि कहीं अंदरखाने चिराग को बीजेपी का सपोर्ट तो नहीं है.
लेकिन बीजेपी के अब नेता अब चिराग पासवान पर हमलावर हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ''चिराग पासवान ने बिहार में अपना अलग रास्ता चुना है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी की कोई B,C टीम नहीं है और BJP, JDU, HAM, VIP 4 पार्टियों का हमारा गठबंधन मज़बूती से चुनाव लड़ रहा और हम तीन चौथाई से विजय होंगे.''
भाजपा का लोजपा के साथ कोई संबंध नहीं- जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''लोजपा के चिराग पासवान बिहार के विधानसभा चुनाव में भ्रम उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी टिप्पणी भ्रामक है, कोई लाभ नहीं होगा.'' उन्होंने कहा कि ''भाजपा का लोजपा के साथ कोई संबंध नहीं है.''
इससे पहले लोजपा नेता चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए सुशील मोदी ने कहा, ये लोग वोट कटवा के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. जो मुश्किल से एक दो सीट भी नहीं जीत पाएंगे, वो बोल रहे हैं कि वो हमारे साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. आगे नेता ने कहा, कहीं कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी मिलकर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव में हिंदुत्व का तड़का लगाएंगे योगी आदित्यनाथ, बीजेपी ने तैयार कर रखी है पिच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)