Prashant Kishor Statement: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपने बयान से एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को भी टारगेट पर लिया. शुक्रवार (28 जून) को अपने जारी किए गए बयान में पीके ने तेजस्वी की जातीय राजनीति करने पर सुझाव दिया. कहा कि लाठी में तेल पिलाना छोड़िए और बिहार के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ज्ञान दीजिए तभी जाकर लालटेन से जुड़े युवाओं का भविष्य सुधरेगा.


प्रशांत किशोर ने सीएम और तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार हों या बिहार के फाइनेंस मिनिस्टर उन्हें कभी आपने सुना नहीं होगा सीडी रेशियो पर बात करते? मुझे तो लगता है उन्हें मालूम भी नहीं होगा. ऐसे शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को जब मालूम ही नहीं होगा तब तक विकास होगा कैसे?


'नीतीश कुमार ही आगे बढ़ाया जाए, मगर...'


आगे प्रशांत किशोर ने कहा, "मुझे निजी तौर पर लगता था कि राजनीति में आने की जरूरत ही क्या है? नीतीश कुमार को ही बढ़ाया जाए, मगर जब हम नीतीश कुमार के काम-काज को देखें तो बड़ा दुख हुआ. सीडी रेशियो के बारे में नीतीश कुमार को भी इसकी जानकारी नहीं है."


पीके ने नीतीश कुमार के पुराने बयान का किया जिक्र


प्रशांत किशोर ने कहा कि एक दिन मुख्यमंत्री भाषण में बोल रहे थे कि मोबाइल का प्रयोग इतने युवा कर रहे हैं कि इससे धरती एक दिन खत्म हो जाएगी. मुझे बताएं, पूरी दुनिया में आज मोबाइल, टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लाखों-करोड़ों जॉब पैदा किया जा रहा है. हम लोगों के पढ़े-लिखे इंजीनियर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मोबाइल, टेक्नोलॉजी से दुनिया बर्बाद होने वाली है. लालटेन वाले लाठी में तेल पिला रहे हैं और कोई कह रहा है कि मोबाइल से दुनिया नष्ट होने वाली है.


यह भी पढ़ें- 'धर्माचार्यों ने मना किया था लेकिन...', राम मंदिर की छत से पानी टपकने के दावे पर बोले लालू