Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने आज (2 अक्टूबर) को पार्टी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जन जुराज को चुनाव आयोग से स्वीकृति मिल गई है. उन्होंने कहा कि आपने जिस मुद्दा पर वोट दिया वो आपको मिला. पिछड़ों की आवाज को लेकर लालू यादव को वोट किया जो आपको मिली. मंदिर और अनाज के लिए पीएम मोदी को वोट किया जो आपको मिला. बिजली और सड़क को लेकर सीएम नीतीश को वोट किया जो अपको मिला. आपने कभी बच्चों की शिक्षा और रोजगार को लेकर वोट नहीं किया. जन सुराज का दावा है कि जन सुराज आपके बच्चे को सबसे बढ़िया शिक्षा और युवाओं को अपने प्रदेश में रोजगार देगा.
'जन सुराज की विचारधारा है मानवता'
आगे जनसुराज से संस्थापक ने कहा कि पत्रकार पूछेंगे कि आज अगड़े, पिछड़े कौन आये थे. यहां अगड़ा भी है और पिछड़ा भी है. दलित भी है. हिन्दू-मुस्लिम सब आए हैं. ऐसा नया बिहार बनाएंगे कि बिहार पर कोई सवाल खड़ा नहीं करेगा. यहां बाबा साहेब को मानने वाले भी लोग हैं. बीजेपी को मानने वाले लोग भी यहां आए हैं. अब आप लोग पूछिएगा कि विचारधारा आपकी क्या है? मेरी विचारधारा मानवता है.
बिहार में होगी विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था- प्रशांत किशोर
आगे जन सुराज के नेता ने कहा कि अगर बिहार को विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था देनी है तो 5 लाख करोड़ रुपये चाहिए. अगले 10 वर्ष में तो देश की सबसे अच्छी शिक्षा व्यवस्था बिहार में होगी. 5 लाख करोड़ रुपये आएगा कैसे? शराबबंदी हटाएंगे और शराब से आने वाला टैक्स का पैसा बजट में नेताजी की सुरक्षा के लिए नहीं खर्च होंगे, सड़क, बिजली, पानी के लिए खर्च नहीं होंगे. शराबबंदी के टैक्स का पैसा अगले 20 वर्ष बिहार में सिर्फ और सिर्फ नई शिक्षा व्यवस्था बनाने के लिए खर्च किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Bihar News: मुजफ्फरपुर में एयरफोर्स का चॉपर पानी में गिरा, लोग लगे सामान निकालने