Prashant Kishor Highlights: प्रशांत किशोर को पहले जेल... फिर बिना शर्त के बेल, जानिए दिन भर क्या-क्या हुआ
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के बाद पुलिस पहले एम्स पहुंची थी. इसके काफी देर बाद दोपहर में सिविल कोर्ट में पेशी कराई गई. उसके बाद उन्हें कोर्ट से काफी बहस के बाद बेल मिली.
LIVE
Background
Prashant Kishor News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने अवैध तरीके से गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार (06 जनवरी, 2025) की अल सुबह काफी संख्या में पुलिस एक साथ गांधी मैदान पहुंची और बापू मूर्ति के पास से उन्हें हिरासत में लिया. यहां से पुलिस लेकर उन्हें एम्स ले गई. जैसे ही अस्पताल से पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर निकली तो पीके के समर्थक उग्र हो गए. पुलिस किसी तरह पीके को एंबुलेंस से लेकर निकली और नौबतपुर की ओर चली गई.
पुलिस की ओर से इस मामले में साफ कहा गया है कि अवैध तरीके से धरना दिया जा रहा था. कई बार प्रशांत किशोर को नोटिस दिया गया था. पटना के गांधी मैदान थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. जब वे नहीं माने तब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. अब गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पीके के कुछ समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पीके का आमरण अनशन जारी
उधर जन सुराज की ओर से कहा गया है कि प्रशांत किशोर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस एम्स लेकर गई, लेकिन वहां उन्हें एडमिट नहीं करा सकी. इसके बाद पुलिस उन्हें पटना से बाहर नौबतपुर इलाके की तरफ लेकर बढ़ गई. किसी अज्ञात जगह उन्हें लेकर पुलिस गई है. जन सुराज की ओर से कहा गया है कि प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी रहेगा.
हालांकि नौबतपुर के बाद पुलिस पीके को लेकर फतुहा पहुंची. फतुहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशांत किशोर का मेडिकल कराया गया. यहां से फिर सिविल कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट की ओर से प्रशांत किशोर को बड़ी राहत मिली. पीआर बॉन्ड पर उन्हें जमानत मिल गई. हालांकि पीके शर्त के साथ बेल लेने से इंकार कर दिया. बाद में शाम 7 बजे तक उनको बिना शर्त बेल मिल गई.
प्रशांत किशोर के समर्थकों ने क्या कहा?
इससे पहले प्रशांत किशोर के समर्थकों ने इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी जताई. समर्थकों का कहना है कि सुबह के तीन से चार बजे के बीच में यह हुआ है. लोकतांत्रिक तरीके से हमारा धरना चल रहा था. कोई यातायात को हमने बाधित नहीं किया था. छात्रों के लिए प्रशांत किशोर अनशन कर रहे थे. पुलिस जबरदस्ती उठाकर ले गई है. तमाम छात्रों के साथ पुलिस ने मारपीट की है.
ये भी पढ़ें 'बेल भी नहीं लेंगे, अनशन भी नहीं तोड़ेंगे', बोले प्रशांत किशोर- प्रशासन को निपटने दीजिए
Prashant Kishor Live: प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली बेल
पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार की शाम लगभग 7 बजे बिना शर्त जमानत मिल गई है. इससे पहले बेल बॉन्ड भरने से उन्होंने इनकार दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने लंबी बहस के बाद प्रशांत किशोर को बिना शर्त बेल दे दी.
Prashant Kishor Live: न्यायिक हिरासत में जेल भेज गए प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर को पुलिस बेऊर जेल लेकर पहुंच गई है. उन्हें जेल के अंदर पहुंचा दिया गया है, जहां उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. प्रशांत किशोर को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. आज सोमवार की सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने कोर्ट के जरिए दी गई बेल के शर्त को मानने से इनकार कर दिया. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
Prashant Kishor Live: बिहार सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा- अख्तरुल ईमान
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर सरकार ने बहुत बड़ी गलती की है, इसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने की सबको छूट है "क्या सरकार गंगा जल से धुली हुई है?" उन्होंने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर खुद कई आरोप लगे हुए हैं और सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
Prashant Kishor Live: लोकतंत्र में अराजकता की कोई जगह नहीं- राजीव रंजन
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर कहा कि उनकी और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी पूरी तरह जायज है. लोकतंत्र में अराजकता की कोई जगह नहीं है. ये पटना हाईकोर्ट के 2015 के एक आदेश के अनुकूल है. गांधी मैदान धरना की जगह नहीं है. पहले प्रशासन ने उनको चेतावनी दी नहीं मानने पर ये कार्रवाई की गई.
Prashant Kishor Live: कोर्ट परिसर से बाहर निकले प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर कोर्ट परिसर से बाहर निकले हैं. इस दौरान समर्थकों ने 'जय बिहार' का नारा लगाकर उत्साह बढ़ाया. प्रशांत किशोर ने सशर्त बेल लेने से इनकार किया है.