Nitish Kumar Bihar Yatra: 'अच्छा है... ', नीतीश कुमार की यात्रा पर ऐसा क्यों बोले प्रशांत किशोर?
Prashant Kishor Statement: सीएम नीतीश पश्चिम चंपारण से यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के इस कदम को स्वागत योग्य बताया है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पांच जनवरी से बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी बयानबाजी कर रही है तो वहीं अब प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. बुधवार को प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हमारे जन सुराज पदयात्रा पर चलने से बिहार के नेताओं को एक दबाव के तौर पर ही सही कम से कम चुनावी मौसम के अलावा भी जमीन पर आने के लिए विवश होना पड़ा है.
दरअसल, सीएम नीतीश पश्चिम चंपारण से ही यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि कम से कम इसी बहाने नीतीश कुमार पटना से बाहर हेलीकॉप्टर और गाड़ियों के माध्यम से यात्रा पर निकल रहे हैं. उनका यह कदम स्वागत योग्य है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जो पश्चिम चंपारण के ज्वलंत मुद्दे हैं नीतीश कुमार उनपर समीक्षा कर समाधान करेंगे.
'नीतीश कुमार करेंगे परेशानियों का समाधान'
प्रशांत किशोर ने कहा- "मुझे उम्मीद है कि नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण के नवलपुर-बेतिया रोड पर जाएंगे जहां के लोग पिछले 15 साल से विकास के लिए संघर्षरत है ताकि उस सड़क को बनाया जा सके. मेरा अनुमान है कि नीतीश कुमार मसान नदी से होने वाले कटाव की वजह से त्रस्त पश्चिम चंपारण के स्थानीय लोगों की परेशानियों का समाधान करेंगे."
प्रशांत किशोर ने कहा जिस वाल्मीकि नगर से नीतीश कुमार हमेशा अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं वहां के स्थानीय लोग वन राज्य अधिनियम के तहत अपनी जमीन, मिट्टी, बालू के अधिकारों को आंदोलनरत हैं. कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जो अधिकार स्थानीय लोगों के छीन लिए गए हैं उनपर नीतीश कुमार में कुछ समाधान करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'प्रशांत किशोर महाज्ञानी आदमी', PK के बयान पर जगदानंद ने कसा तंज, JDU और BJP ने कही ये बात