कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल का नाम लेते हुए CM नीतीश पर PK का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री देख रहे PM का सपना? जानिए जवाब
Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं है. न दल है न इमेज बची है. ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि ये राष्ट्रीय राजनीति को उलट-पलट कर देंगे.
समस्तीपुर: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पदयात्रा रविवार (20 अगस्त) की रात समस्तीपुर से अब मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी है. इस बीच सोमवार (21 अगस्त) को बयान जारी करते हुए पीके ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. कहा कि नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं है. न दल है न इमेज बची है. किस आधार पर आपको कोई कुछ बनाएगा? कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल का नाम लेते हुए कहा कि यहां कौन नीतीश कुमार की चर्चा कर रहा है?
पीके ने कहा कि जिस दिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी उस दिन मैंने ये बात कही कि ये बिहार का मामला है इससे देश स्तर पर या राष्ट्रीय राजनीतिक में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आरजेडी के एक भी एमपी नहीं हैं. अब आप सभी मान रहे हैं कि आरजेडी बहुत मजबूत दल है कि ये लोग डिसाइड कर सकते हैं. सवाल उठाते हुए कहा कि जिस दल के पास जीरो एमपी है वो तय करेगा कि देश कौन चलाएगा? ऐसा संभव है?
इंडिया (I.N.D.I.A.) और एनडीए गुट की पोल खोलते हुए कहा कि दोनों साइड देखिए 26 से 27 दल बैठते हैं उसमें भी दो तिहाई दल ऐसे हैं जिनके एक भी सांसद नहीं है. ये तो संख्या गिनाने के लिए दलों की परिपाटी है और कर्मकांड है कि भैया सबको बैठा लीजिए. ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि ये राष्ट्रीय राजनीति को उलट-पलट कर देंगे.
सीएम नीतीश कुमार बनेंगे पीएम?
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश के पास 42 विधायक हैं और 16 एमपी हैं जो पिछले गठबंधन में वो जीते थे. इस बार कितना जीतेंगे ये बिहार के लोगों को हमसे बेहतर मालूम है. जब आपकी ताकत नहीं है, आपके 10 सांसद नहीं हैं दो आप देश की राजनीति में क्या भूमिका अदा कर सकते हैं?
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो इसलिए हरि सहनी पर BJP ने खेला दांव? VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बताई बड़ी वजह