Bihar Politics: प्रशांत किशोर के निशाने पर नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री से पूछे तीखे सवाल, कहा- बिहार के लिए कुछ किया है?
Prashant Kishor Statement: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर समस्तीपुर में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने बिहार के विकास के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री को घेरा.
समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों समस्तीपुर में पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लोगों से संवाद कर रहे हैं. साथ ही राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं. शुक्रवार को बीजेपी नेता सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से कितनी बार पूछा जाता है कि उन्होंने कुछ बिहार के लिए किया है? उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र उजियारपुर के लिए क्या किया है? इन नेताओं से सवाल क्यों नहीं किए जाते?
जनता को जागरूक करने का बेड़ा उठाया है- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं तो बिहार में पदयात्रा कर रहा हूं. मैंने तो किसी से वोट भी नहीं मांगा न ही किसी से पैसे ले रहा हूं. जनता को जागरूक करने का बेड़ा उठाया है. पैदल यात्रा इसलिए कर रहा हूं. हम आज हर जगह बोल रहे हैं कि समाज में बेहतरी हो इसलिए अपना शरीर और ताकत को खपा कर गांव-घर घूम रहे हैं. लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि अपने लिए न सही, अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिए.
'जो बड़ा बेवकूफ है वही इस प्रदेश में बड़ा नेता है'
चुनावी रणनीतिकार ने आगे कहा कि आज बिहार में जो स्थिति है नेता और समाज के कुछ वर्ग मान बैठे हैं कि आज जितना जो बड़ा बेवकूफ है वही इस प्रदेश में बड़ा नेता है, जिसने शर्ट के ऊपर गंजी पहन लिया तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है. आज बिहार में नेता होने का मतलब है कि उसे कोई ज्ञान न हो वो अनपढ़ आदमी हो, वो बदमाश हो या फिर उसे किसी चीज की समझ नहीं हो.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के आसार, कांग्रेस और RJD के विधायक बन सकते हैं मंत्री, आज होगी अहम बैठक