समस्तीपुर: जिले में जन सुराज (Jan Suraj) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने रविवार को लालू यादव के लालटेन युग का जिक्र करते हुए कहा कि आज बिहार के लोगों को जंगलराज नहीं चाहिए. वो खुद कहते हैं कि पहले अपराध बहुत ज्यादा हुआ करता था. लोग कहते हैं कि अब बीजेपी (BJP) को वोट नहीं देंगे, मगर जैसे ही वोट का समय आएगा और तब वो कहेंगे कि बीजेपी जीत रही है, तो लालटेन को वोट दे दो. आज मुसलमान भाई का सोचना है कि जिए चाहें मरे, काम हो चाहे न हो. हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे.
'बिहार में आदमी को चार बात याद है'
प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार में आदमी को चार बात याद है, पहला हमारी जाति क्या है? चुनाव में कौन हमारे जाति का प्रत्याशी है, उसी को वोट दिया जाएगा. समाज में जो जाति से बच गया, उसको हिन्दू-मुसलमान बनाकर वोट दे रहा है. अपने घर में खाने का ठिकाना नहीं है और घर में लड़का खाए बगैर मर रहा है, लेकिन हिन्दू का झंडा लेकर मुसलमान को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान पुलवामा के नाम पर आप वोट दे रहे हैं. बिहार आजादी के 75 साल बाद भी सबसे पिछड़ा राज्य है. गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते लोगों का बुरा हाल है.
प्रशांत किशोर ने शुरू की यात्रा
बता दें कि प्रशांत किशोर ने पिछले साल दो अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर बिहार में जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत गांधी आश्रम भितरिहवा से की थी, लेकिन बीते 15 मई को स्वास्थ्य कारणों से यात्रा को कुछ दिनों के लिए इस वादे के साथ स्थगित कर दिया था कि वापस वहीं से शुरुआत करूंगा, जहां रोक रहा हूं. प्रशांत किशोर ने रविवार को समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड से यात्रा फिर से शुरू की.
ये भी पढ़ें: BJP Reaction: भागलपुर में अगुवानी पुल हादसे को लेकर सुशील मोदी ने उठाए कई सवाल, नीतीश सरकार से की ये मांग