समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा (Jan suraaj Padayaatra) के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को समस्तीपुर में जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहीं न कहीं ये सोच लिया है और समझ लिया है कि 2015 के बाद जो घटना हुई, जनता चाहे किसी को मतलब आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress) या फिर निर्दलीय को वोट दे, लेकिन घुमा-फिराकर उन्हें ही सीएम बनना है. इस बार नीतीश कुमार का अंतिम पारी चल रहा है, जितने महीने बचे हैं वो जोड़ लें. इसके बाद कोई गणित नहीं चलने वाला है.
प्रशांत किशोर ने ललन सिंह पर साधा निशाना
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ महीने पहले ललन सिंह ये बयान दिया था कि बिहार के जितने पत्रकार जो सरकार के खिलाफ लिख रहे हैं, ये शराब माफिया से जुड़े लोग हैं. पत्रकार जो लिख रहे हैं, वे शराबबंदी के खिलाफ हैं. क्या बिहार के पत्रकार ऐसे हैं? जेडीयू के अध्यक्ष ऐसा इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि उनके अंदर अहंकार आ गया है.
बिहार में आज पत्रकारों की दुर्दशा है- प्रशांत किशोर
आगे चुनाव रणनीतिकार ने कहा कि जेडीयू के नेताओं के अंदर इतना अहंकार आता कहां से है? लोकतंत्र में इतना अहंकार इन नेताओं के अंदर तब आता है जब उन्हें ये एहसास हो जाए कि हमारी कुर्सी जा नहीं सकती. पत्रकारों की हालत बिहार में वो है कि आप सबका दुख लिख सकते हैं, लेकिन अपना दुख नहीं लिख सकते हैं. आज पत्रकारों की जो दुर्दशा है बिहार में वो बहुत खराब है. हम यहां एक साल से बिहार में घूम रहे हैं और पत्रकारों से मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'CM नीतीश को कोई और...', महागठबंधन में 'सुपर बॉस' को लेकर संतोष सुमन ने दिया बड़ा बयान