पटना: जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो को लेकर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सीतामढ़ी में रविवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन नेताओं से आप कोई अपेक्षा न करें. नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उन पर उम्र का असर हो गया है. पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए आपको पता चल जाएगा कि वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं. बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं. आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना?
प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर निशाना
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए आज चर्चा का विषय क्या है? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है. मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं. क्या यही नीतीश कुमार का काम है? नीतीश कुमार क्या साइकोलोजिस्ट हैं या मनोवैज्ञानिक हैं? बिहार की जनता ने जो काम नीतीश कुमार को दिया है वो तो ये कर नहीं रहे बाकी बेकार की चीजों में इनका ध्यान रहता है. दुनिया कितने दिनों तक रहेगी, कब खत्म हो जाएगी. इस पर बात करते हैं.
'बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है'
आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि इन नेताओं से आप क्या अपेक्षा करते हैं? बिहार में जो आदमी शर्ट के ऊपर गंजी पहन लिया तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है. भले उसको भाषा और विषय का ज्ञान न हो. कोई पढ़ा-लिखा आ जाए तो हम और आप बात करते हैं कि ये बिहार में नहीं चलेगा. आज देश में भ्रष्टाचार कहां नहीं है? नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: JDU ने PM मोदी की जाति पर उठाए सवाल, BJP हुई आगबबूला, कहा- 'नीतीश की पार्टी सर्टिफिकेट न दे'