समस्तीपुर: जन सुराज (Jan Suraaj) के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) लगातार राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, समस्तीपुर में गुरुवार को उन्होंने विपक्षी बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को खुद नहीं पता है कि आज वो कहां खड़े हैं? नीतीश कुमार इतनी बार घूम गए हैं कि उनको खुद नहीं पता है कि वो क्या कर रहे हैं. आप जब बहुत चक्कर लगा लेते हैं तो दिमाग चकराने लगता है. नीतीश कुमार का आज हाल यही है उनका सिर चकराने लगा है और यही कारण है कि उन्हें खुद नहीं पता है कि वो आज किस खेमे में खड़े हैं और क्या कर रहे हैं?
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने कहा कि कभी महागठबंधन में तो कभी एनडीए में फिर महागठबंधन में और इतनी पार्टियों के बदलने से आज उनका कोई महत्व बचा ही नहीं है. बिहार में आज सरकार कौन चला रहा है? वहीं, नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 32 सालों बिहार की सरकार लालू-नीतीश चला रहे हैं. बिहार में काम बेहतर नहीं होगा तो सवाल बिहार के सरकार पर ही सवाल खड़ा होगा कोई कर्नाटक के सरकार पर सवाल नहीं खड़ा करेगा. आज बिहार में सड़क नहीं बनी है, भ्रष्टाचार है.
'वोट जाति को देखकर करेंगे तो बिहार का हाल कभी नहीं सुधरेगा'
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि बिहार में जमीन की रसीद काटने के लिए पैसा लग रहा है, तो इसके लिए कनाडा की सरकार पर बोलें? आज बिहार देश में सबसे गरीब और पिछड़ेपन का शिकार हो गया है और अगर हम वोट जाति को देखकर करेंगे तो बिहार का हाल कभी नहीं सुधरेगा. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले साल 2 अक्टूबर से बिहार के विभन्न जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं. अभी इस पदयात्रा को लेकर समस्तीपुर पहुंचे हुए हैं. प्रशांत किशोर इन दिनों लगातार कई मुद्दों को लेकर राजनीतिक पार्टियों को घेर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Manipur Viral Video: चिराग का तेवर गरम, कहा- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे