Prashant Kishor News: 2020 का खामियाजा भुगत रहे नीतीश? PK ने क्या कहा था जिसे CM ने नहीं माना?
Bihar Assembly Elections: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कभी सीएम नीतीश कुमार बहुत करीबी माने जाते थे लेकिन अब रास्ते अलग हो गए हैं. वहीं, उन्होंने सीवान में विधानसभा चुनाव के बारे में बातें की.
पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के 143वें दिन मंगलवार को सीवान के इंग्लिश पंचायत में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी को 2020 में बहुमत नहीं मिला था. बिहार केवल 42 सीट पर ही जेडीयू (JDU) की जीत हुई थी. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मैंने नीतीश कुमार से कहा था कि आप मुख्यमंत्री मत बनिए. बिहार की जनता ने आपको नकार दिया है और अगर आप बनेंगे, तो कोई बड़ा भाई रहेगा जिसकी ज्यादा संख्या है तो उसकी चलेगी आपकी नहीं. मुख्यमंत्री ने अपने लिए रास्ता चुना. कोई अगर गलत रास्ता चुनता है तो उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा.
महागठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन महागठबंधन बना था मैंने उस दिन ही कह दिया था कि ये चलने वाला नहीं है. ये कब तक चलेगा? ये तो नहीं बता सकता लेकिन ये अगले विधानसभा चुनाव तक नहीं चलेगा. अगले विधानसभा चुनाव में ये सात दल साथ में रहकर चुनाव नहीं लड़ सकते. उन्होंने कहा कि मैंने गठबंधन की राजनीति देखी है. 2015 में मैंने ही महागठबंधन बनवाया था.
'गलत आदमी का चुनाव करेंगे तो दुर्दशा होगी'
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि यदि आप गलत आदमी का चुनाव करेंगे तो आपको कोई नहीं बचा सकता है. संविधान में चुनाव के लिए पांच साल का नियम है, तो वो नियम इसलिए बनाया गया है कि आप जिस पर भरोसा करके चुनते हैं यदि वो काम नहीं करता है तो उसको बदल सके लेकिन बिहार में पिछले 32 सालों में रोटी को जिस तरह से पलटते हैं, उसी तरह लालू-नीतीश, लालू-नीतीश हो रहा है. इसके बाद बाद आप कहते हैं कि बिहार की दुर्दशा हो रखी है. आप मुझसे कहते है कि दल बना लीजिए लेकिन हमारा कोई दल नहीं है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav CM Date: आ गई तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की तारीख! RJD ने नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती?