पटना: जन सुराज (Jan Suraaj Padayatra) के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों मुजफ्फरपुर में पदयात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों विभागों का राजा महराजाओं वाले अंदाज में जायजा ले रहे हैं. नीतीश कुमार यहां के राजा हैं कि नाखुश नजर आ रहे हैं तो आप घबरा रहे हैं. आप लोगों ने ऐसी व्यवस्था बना ली है कि वो मुख्यमंत्री नहीं, यहां के राजा हैं. राजा को छींक आ गई तो पूरी जनता को परेशानी होगी. 


मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला


प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां बिहार की 13 करोड़ जनता नाखुश है. हम सब यहां परेशानी में जी रहे हैं. लोगों के बच्चों को पढ़ाने की सुविधा नहीं है, रोजगार नहीं है, 100 रुपए खाने को नहीं है. आप उसकी चर्चा न कर, पूछ रहे हैं कि नीतीश कुमार नाखुश हैं. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हमको तो सिर्फ एक चीज दिख रही है कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता नाखुश नजर आ रही है.


'बिहार की जनता के लिए कुछ कर लीजिए'


चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि नीतीश कुमार खुश नजर आ रहे हैं या नाखुश? इस बात से क्यों परेशान हो रहे हैं? ये आदमी 17-18 सालों से मुख्यमंत्री हैं, इनके पास 42 विधायक हैं. बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना रखा है, उसका आप काम नहीं कर रहे हैं. आप नाखुश नजर आ रहे हैं, खुश नजर आ रहे हैं. बिहार की जनता के लिए कुछ कर लीजिए. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सुबह-सुबह निरीक्षण करने निकल जा रहे हैं. उनके तूफानी औचक निरीक्षण से अधिकारी और मंत्रियों के बीच हड़कंप मचा है. मंगलवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग समेत कई विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारियों अपने चैंबर में नहीं मिले. सचिवालय भ्रमण के दौरान गायब रहने वाले मंत्री और अधिकारियों की सीएम ने क्लास भी लगाई थी.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बांका में सीएम नीतीश ने मॉडल अस्पताल का किया उद्घाटन, लाइब्रेरी में इंग्लिश शब्द देख भड़के, जानें क्या दिए निर्देश