पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) के दौरान वैशाली के पातेपुर में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बुधवार को कहा कि सात निश्चय योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपये सहायता राशि देने की बात कही गई थी. यह योजना इसलिए बनाया गया था ताकि किसी भी बिहार के बेरोजगार युवा जो 18 से 35 साल के हैं, उन्हें अगर एक हजार रुपये की सहायता राशि मिले तो उन्हें मजबूरी में रोजगार करने बाहर नहीं जाना पड़े. बिहार में यह योजना की शुरुआत ही नहीं हुई है. मैं जब से पैदल चल रहा हूं मुझे एक भी लाभार्थी नहीं मिला.
'बिहार के ज़्यादातर गांव में युवा नहीं है'
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बनाई जा रही थी तब ऐसा अनुमान लगाया गया था कि 12वीं पास छात्र को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई अच्छी हो और रोजगार मिलने में दिक्कत नहीं हो, लेकिन इस पर भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. बिहार के ज्यादातर गांव में 40 से 50 प्रतिशत युवा गांव में नहीं हैं. पलायन की समस्या को लोग गरीबों की समस्या मानते हैं, लेकिन पलायन से जितना प्रभावित गरीब समुदाय है उतना ही प्रभावित आर्थिक रूप से समृद्धि समुदाय भी है.
सीएम नीतीश पर बोला हमला
चुनावी रणनीतिकार ने आगे सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जो पूरी समतामूलक शिक्षा व्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयास हुआ उसका नतीजा ये हुआ कि जहां विद्यालय है वहां शिक्षक नहीं हैं, जहां शिक्षक हैं वहां विद्यालय नहीं है और जहां दोनों है वहां बच्चें ही नहीं हैं. बिहार में पढ़ाई को लेकर जो उदासीनता है उसकी वजह से यहां शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. नीतीश कुमार के कार्यकाल का जब इतिहास लिखा जाएगा तो जैसे लालू यादव के राज को जंगलराज के तौर पर याद किया जाता है वैसे ही नीतीश कुमार के कार्यकाल को शिक्षा व्यवस्था के लिए काला अध्याय माना जाएगा.
नीतीश को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में एक अच्छी सरकार आ जाएगी तो टूटी हुई सड़क बन जाएगी, लेकिन जो पीढ़ी इस शिक्षा व्यवस्था की वजह से आशिक्षत रह गई है. अब अगर अच्छी सरकार आ भी जाए तो भी उसको शिक्षित समाज के पीछे ही रहना पड़ेगा. नीतीश कुमार जो खुद पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, उनके कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना समाज के लिए चिंतनीय विषय है. इतिहास नीतीश कुमार को इसके लिए कभी भी माफ नहीं करेगा.