Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को युवाओं से पेपर लीक के मुद्दे पर बात की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि जब अनपढ़ लोगों को नेता बनाएंगे, जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक करने वाला माफिया हो तो पेपर लीक कैसे रोका जा सकता है? यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कई नेताओं के खुद के कोचिंग संस्थान है तो फिर इस तरह की व्यवस्था में पेपर लीक कैसे नहीं होगें?


पेपर लीक मामले में प्रशांत किशोर का सरकार पर बड़ा सवाल


प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले कई सालों में जो भी पेपर हुए हैं उनमें किसी ना किसी स्तर पर धांधली की ख़बरे हैं इसलिए पेपर लीक होना कोई ख़बर नहीं है, ख़बर तब बनेगी जब सरकार एक भी पेपर पूरी पारदर्शिता के साथ करा पाए. सरकार पर तीखा हमला करते उन्होंने कहा कि आज तक जो भी पेपर लीक हुए हैं उनमें कुछ ही लोगों को सजा हुई हैं और जो लोग दोषी पाए गए हैं, उनकी सत्ता में बैठे नेताओं के साथ नजदीकी के प्रमाण हैं.


पेपर लीक मामले में जुड़ते रहे हैं बिहार से कनेक्शन


बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में कई पेपर लीक मामले होते रहते हैं, लेकिन इनका लिंक अक्सर बिहार से जुड़ते रहते हैं. बिहार में हाल के दिनों में बीपीएससी शिक्षक पेपर लीक मामला काफी चर्चा में रहा. इस मामले के बाद परीक्षा को कैंसिल कर दोबारा कराया गया. अभी सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान भी कई अनियमितता सामने आई. इसमें कई बदमाशों की गिरफ्तारी भी हुई थी. हालांकि अब बिहार सरकार ने ऐसे मामले से निपटने के लिए सख्त कानून बना दिए हैं. जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान है. 


ये भी पढे़ं: Nawada News: नवादा में दिनदहाड़े नाबालिग को गोली मारने से इलाके में सनसनी, बच्चे को किया गया रेफर