समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) समस्तीपुर में बुधवार को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम को पता है कि बिहार में वोट चाहे बीजेपी (BJP) को पड़े, आरजेडी (RJD) को पड़े या कांग्रेस (Congress) को लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिर्फ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही बैठते हैं, इस बात को लेकर नीतीश कुमार के मन में अहंकार आ गया है, ये एक बड़ी परेशानी है. इससे बिहार को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हजारों लोगों की मृत्यु हो गई और हजारों युवा परेशान थे, लेकिन नीतीश कुमार अपने बंगले से भी नहीं निकले.
'केवल किसी प्रकार से मुख्यमंत्री बने रहना है'
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विकास की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए बिहार का विकास प्राथमिकता नहीं है. नीतीश कुमार बिहार के लोगों के लिए रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा के बारे में सोचते तक नहीं हैं, उनकी प्राथमिकता केवल किसी प्रकार से मुख्यमंत्री बने रहना है. बीजेपी के साथ चाहे रहना पड़े या फिर आरजेडी के साथ रहना पड़े. बिहार की जनता कैसी भी हालात में हो, उससे नीतीश कुमार पर कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन किसी प्रकार से मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हीं के पास रहे बस इस बात की उन्हें चिंता है.
प्रशांत किशोर लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं.
बता दें कि प्रशांत किशोर बीते एक महीने से समस्तीपुर में घूमकर लोगों से जनसंवाद कर कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने समस्तीपुर के राजकीयकृत हाई स्कूल ग्राउंड में लोगों को संबंधित किया. इस दौरान वह विभिन्न राजनीतिक दलों, नेताओं पर जमकर निशाना साधा. वहीं, प्रशांत किशोर 264 दिनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. बीते दिनों में प्रशांत किशोर 2500 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा कर चुके हैं.