पटना: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. पीके ने कहा कि जब सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपनी गर्दन बंगाल में जाकर फंसाई? कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था? लालू यादव (Lalu Yadav) गए थे कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गए थे? या नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गए थे?
'बंगाल में बीजेपी को हमने हराया'
प्रशांत किशोर ने कहा, "कोई नहीं गया था. हम गए थे अपना कंधा लगाने, अपनी गर्दन फंसाई थी. आज बीजेपी बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते. हमने बीजेपी को हराया है. अगर बैलून में हवा हमने भरी है तो निकालेंगे भी हम ही, आप लिखकर रख लीजिए."
प्रशांत किशोर ने कहा- तीन साल भरोसा कीजिए
प्रशांत किशोर ने मंगलवार (12 मार्च) को जारी किए गए अपने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत बंगाल में लगा दी लेकिन फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिया. आप जिनके साथ 30 साल से हैं आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा.
'गठबंधन बनाकर किया गया जनता को ठगने का उपाय'
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है, तो मैं आपको एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ये बिहार में गठबंधन बनाकर फिर से जनता को ठगने का उपाय कर रहे हैं. 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया. आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए. मैं उनके साथ रहा हूं मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता."
यह भी पढ़ें- BJP के मंत्री को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में पता नहीं? CAA पर क्या बोले प्रेम कुमार?