Prashant Kishor: शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को दिखाया आईना, लालू यादव की बीमारी पर घेरा
Prashant Kishor on Nitish Kumar: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर हैं. वहींं, समस्तीपुर में उन्होंने रविवार को शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला.
समस्तीपुर: जिले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा के दौरान राजनीतिक दलों, नेताओं और वर्तमान व्यवस्था पर प्रशांत किशोर लगातार हमला बोल रहे हैं. वहीं, रविवार को बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सूबे में अधिकारियों के बच्चे बिहार के सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ रहे हैं, आप ही बताइए कि कौन सा अधिकारी बीमार पड़ता है, तो सरकारी अस्पताल में जाता है. लालू यादव (Lalu Yadav) की अगर तबीयत खराब हुई, तो वह सिंगापुर के हॉस्पिटल में जाकर इलाज कराते हैं. बिहार में पांच लाख से अधिक लोगों को वही किडनी की बीमारी है. कितने लोगों में इतनी ताकत है कि वो सिंगापुर (Singapore) में इलाज कराने जा सकते हैं?
'इलाज के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था होनी चाहिए'
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो शासन है, वो नेताओं का शासन है. उनके लिए अच्छा राज है. लालू यादव की चिकित्सा सबसे बड़े अस्पताल में होनी ही चाहिए, उसमें दिक्कत नहीं है, लेकिन बिहार में सामान्य लोगों के इलाज के लिए भी अच्छी चिकित्सा की व्यवस्था होनी चाहिए. वही हाल पढ़ाई का है, जो लोग व्यवस्था को चला रहे हैं, उनके बच्चे न यहां पढ़ते हैं और उनके घर में जब कोई बीमार हो जाए तो क्या वे यहां के अस्पताल में इलाज कराएंगे.
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर ली चुटकी
वहीं सीएम नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि उन्हें अगर अपना इलाज कराना हो, तो वह भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में जाकर इलाज कराएंगे. बिहार के एम्स पर जब उनका भरोसा नहीं है, तो बिहार की जनता का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर कैसे होगा?
ये भी पढ़ें: ABP News Survey: JDU में टूट को लेकर मांझी के दावे पर एबीपी सी वोटर ने कराया सर्वे, जानें किसे मिली राहत और किसे झटका