समस्तीपुर: जिले में पदयात्रा के दौरान गुरुवार को जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के सूत्रधार प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के वो नेता जो मंच पर खड़े होकर ये दावा करता है कि मैं आपको 10 लाख नौकरियां दे दूंगा तो वो आपको रोडमैप लगता है, लेकिन सत्ता में आने के बाद वो आपके ऊपर डाकबंगला चौराहे पर लाठियां (Bihar Police Lathicharge) चलवा रहा है तो इसमें बिहार की जनता की गलती है. जो 15 सालों से सत्ता में होने के बाद आपको एक नौकरी नहीं दे पा रहा है और वो आकार कह रहा है कि मैं आपको 15 लाख नौकरी दे दूंगा, तो उनसे ये पूछना चाहिए कि कैसे देंगे? अगर आप दे सकते थे तो पहले क्यों नहीं दिए? 


प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को दी चुनौती


प्रशांत किशोर ने कहा कि हम पदयात्रा इसलिए कर रहे हैं ताकि बिहार के लोगों से मिले और बिहार को समझ सकें और फिर उसके बाद रोडमैप तैयार कर सके. जब ये नहीं पता होगा कि पंचायत में समस्या क्या है? तो उसका समाधान कैसे होगा. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बुधवार को कुर्सी उछाले जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था और आप मेरे पुराने बयान भी उठा कर सुन सकते हैं कि नीतीश कुमार कोई भी पब्लिक कार्यक्रम करेंगे तो उसमें इस तरह की अप्रिय घटना घटित होंगी. साथ ही मैंने नीतीश कुमार को चुनौती भी दी है कि यदि नीतीश कुमार को लगता है कि उन्होंने काम किया है तो किसी भी एक गांव या पंचायत में बिना किसी सुरक्षा के घूमकर दिखा दें.


लोगों में सरकार को लेकर नाराजगी है- प्रशांत किशोर


चुनावी रणनीतिकार ने आगे कहा कि जब जनता में इतनी उदासीनता है, इतना गुस्सा है तो जब आप जमीन पर जाएंगे तो लोग शोर मचाएंगे ही और यदि आप सोचते हैं कि इनको सुरक्षा के बल पर दबाया जा सकता है तो ये गलतफहमी है. जनता जब नाराज होगी तो कुर्सी चलाएगी ही, कोई झंडा फाड़ेगा, कोई रोड पर लेटेगा. ऐसा केवल एक जिले में नहीं हो रहा है, ये पूरे बिहार में हो रहा है. लोगों में क्योंकि सरकार को लेकर नाराजगी है.


ये भी पढे़ं: LIVE VIDEO: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान 'माननीयों' पर चलीं लाठियां! BJP के कई नेताओं को लगी चोटें