समस्तीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पदयात्रा के दौरान मंगलवार (1 अगस्त) को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. जबसे नीतीश कुमार सरकार में हैं तब से डबल इंजन के भरोसे चल रहे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी का जो इंजन है वो पूरी तरीके से फेल हो गया है. वो खुद फेल हो गए हैं. ऐसे में आप इसमें चार इंजन भी लगा देंगे तो इससे कुछ नहीं मिलने वाला है.
पीके ने कहा कि आज बिहार का जल संसाधन विभाग है जिसे सफेद हाथी कहते हैं उसका काम ही यही है कि बाढ़ में पैसा कमाओ, सुखाड़ में पैसा कमाओ और दोनों से जब न हो तो जलजमाव से पैसा कमाओ. बिहार में जल प्रबंधन विभाग नहीं है जल कुप्रबंधन विभाग है. बिहार की 50 प्रतिशत जमीन बाढ़ से प्रभावित है और बची 50 प्रतिशत जमीन या तो सुखाड़ या फिर जलजमाव से प्रभावित है.
पीके बोले- जल संसाधन कमाने और लूटने का फुल प्रूफ विभाग
जल संसाधन विभाग पर प्रशांत किशोर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार में कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है. जो भी सत्ता में रहता है चाहे जिस गठबंधन में रहे वो जल संसाधन मंत्रालय किसी को नहीं देता है क्योंकि यहां से हजारों करोड़ रुपये कमाने के काम आता है. जल संसाधन कमाने और लूटने का फुल प्रूफ विभाग है.
बता दें कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों समस्तीपुर जिले में पदयात्रा करते हुए लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. वह विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं पर लगातार कड़ी टिप्पणी भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '...तो बीच में ही नहीं लगती जातीय गणना पर रोक', सुशील मोदी ने खोली पोल, RJD पर भी हमला