पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के 221वें दिन वैशाली में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि जिस चीज के लिए वोट देते हैं वो आपको मिलता है. आपने कभी अपने बच्चों की पढ़ाई के नाम पर वोट दिया है? आपने बच्चों के रोजगार के नाम पर वोट नहीं दिया है, तो ये आपको कैसे मिलेग? यह आपको कभी नहीं मिल सकता है. जिस बात के लिए आप बटन दबाते हैं वो आपको मिलेगा. आप किसका बटन दबाते हैं ये महत्वपूर्ण नहीं है. आप जब चर्चा करते हैं कि कौन नेता अच्छा है, कौन खराब है ये महत्वपूर्ण नहीं है. आपने लालू, मोदी और नीतीश (Lalu-Nitish) में से किसी को वोट दिया है. नेताओं के नाम पर वोट देने से बिहार की स्थिति नहीं सुधरेगी. आप जब तक अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के नाम पर वोट नहीं देंगे तब तक बिहार की स्थिति नहीं सुधर सकती है.


'बच्चों के जीवन की स्थिति को बदलने के लिए वोट करें'


प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक आप गलत विषय पर वोट देते रहेंगे. बिहार की जनता का भला कभी नहीं हो सकता है. लोगों को इस बात पर सोच विचार करने की आवश्यकता है. आप अपने और अपने बच्चों के लिए खड़े होइए. आधे से ज्यादा लोगों की जिंदगी गरीबी और बदहाली में गुजर गई लेकिन अब अपने बच्चों के जीवन की स्थिति को बदलने के लिए वोट करें, नहीं तो आपके बच्चों का जीवन भी इसी बदहाली में बीतेगा और उनको भी मजदूर ही बनना पड़ेगा.


बिहार की जनता फैक्ट्री के लिए कभी वोट नहीं करती- प्रशांत


चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि बिहार की जनता कहती है कि बिहार में फैक्ट्री लग जाने से बेरोजगारी कम हो जाएगी अर्थात, बिहार की जनता को भी यह जानकारी है कि अगर बिहार में फैक्ट्री लग जाएगी तो बिहार की स्थिति में सुधार आ सकता है. इसके बाद भी बिहार की जनता फैक्ट्री के लिए कभी वोट नहीं करती है. बिहार की जनता राम मंदिर के नाम पर, हिंदू-मुसलमान के नाम पर, 5 किलो अनाज के नाम पर वोट करती है.


प्रशांत किशोर ने दी सलाह


प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक आप अपनी सरकार नहीं बनाएंगे, अपने बच्चों के लिए खड़े नहीं होंगे तब तक कोई बिहार को नहीं सुधार सकता है. बिहार अगर को गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से आजादी दिलाना चाहते हैं तो बिहार के सभी लोगों को साथ देना पड़ेगा. आप अगर सोचते हैं कि कोई आकर बिहार को सुधार देगा तो कोई विदेश से आकार बिहार को नहीं सुधार सकता, अगर बिहार को सुधारना चाहते है तो बिहार के लोगों को साथ देना पड़ेगा तभी बिहार सुधरेगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज झारखंड दौरा, CM हेमंत सोरेन से मिलेंगे