Prashant Kishor: 'मैंने ही पीएम मोदी का प्रचार...', प्रधानमंत्री के वादे पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
Prashant Kishor News: जमुई में पीएम मोदी की रैली पर प्रशांत किशोर ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आने से घरेलू गैस सिलेंडर 1250 रुपये और पैट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया.
![Prashant Kishor: 'मैंने ही पीएम मोदी का प्रचार...', प्रधानमंत्री के वादे पर क्या बोले प्रशांत किशोर? Prashant Kishor attacked PM Narendra Modi rally in favor of NDA in Jamui Prashant Kishor: 'मैंने ही पीएम मोदी का प्रचार...', प्रधानमंत्री के वादे पर क्या बोले प्रशांत किशोर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/4cbdcf1f32ae6f52a06fa3ef0d6120081712241975382624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (04 अप्रैल) जमुई में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रैली की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से विकास का वादा किया. इस पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज लोग मुझसे कहते हैं कि मोदी आ जाएंगे तो बिहार सुधर जाएगा, लेकिन 2014 तक आधा से ज्यादा बिहार पीएम मोदी को नहीं जानता था. कहा कि मैंने ही पीएम मोदी का प्रचार किया था. आज सब पीएम मोदी के भक्त हो गए हैं. उनको वोट देते हैं और हम से कहते हैं कि आपको पता है मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा.
प्रशांत किशोर ने लोगों को दी चुनौती
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं आपको बताने आया हूं कि पीएम मोदी ने बिहार का विकास किया या नहीं किया? ये बात छोड़ दीजिए. पीएम मोदी के आने से बिहार को फायदा हुआ या नहीं हुआ? ये भी छोड़ दीजिए. पीएम मोदी के आने से घरेलू गैस सिलेंडर1250 रुपये और पैट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया, ये बात भी छोड़ दीजिए. आज जितने भी पीएम मोदी के समर्थक हैं उन सबको खुली चुनौती देता हूं कि पिछले 9 सालों में पीएम मोदी ने अगर बिहार के लिए एक भी बैठक की है तो उस बैठक की खबर दिखा दीजिए, हम आज से ही पीएम मोदी का झंडा लेकर चल देंगे.
जमुई पहुंचे थे पीएम मोदी
चुनाव रणनीतिकार ने कहा कि पिछले 9 सालों में पीएम मोदी ने बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की है. आज फिर भी हम लोग जाकर बीजेपी को वोट दे रहे हैं तो बिहार की दुर्दशा कहां से सुधरेगी? बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जमुई में एनडीए की विशाल रैली को संबोधित किया. मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. नरेंद्र मोदी ने सभा में आए हर एक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर पीएम मोदी की तरफ से प्रमाण करने को कहा, जिसके बदले में वो हर एक कार्यकर्ता के लिए विकास का काम करेंगे, ऐसा उन्होंने वादा किया.
ये भी पढ़ें: 'जंगलराज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था', RJD के शासनकाल पर बोले PM मोदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)