Ramcharitmanas पर शिक्षा मंत्री के बयान पर PK बोले- चंद्रशेखर को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, खोली RJD की राजनीतिक परत
Prashant Kishor Statement: रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री के दिए गए विवादित बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस पर प्रशांत किशोर ने आरजेडी को लेकर बड़ा बयान दिया.
![Ramcharitmanas पर शिक्षा मंत्री के बयान पर PK बोले- चंद्रशेखर को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, खोली RJD की राजनीतिक परत Prashant Kishor attacked RJD leaders Lalu Yadav and Tejashwi Yadav on statement of Chandrashekhar on Ramcharitmanas Ramcharitmanas पर शिक्षा मंत्री के बयान पर PK बोले- चंद्रशेखर को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, खोली RJD की राजनीतिक परत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/1400cac6e8c3aea91ac882858e13b6d31694945851317624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों मुजफ्फरपुर में हैं. रविवार को उन्होंने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को व्यक्तिगत तौर पर भी मैं जानता हूं. चंद्रशेखर पढ़े-लिखे समझदार व्यक्ति हैं. जहां तक समझता हूं कि ये चंद्रशेखर का व्यक्तिगत मामला नहीं है. न ही व्यक्तिगत तीखी टिप्पणी है. ये दल गत मामला है. दल वाले ही इनसे कहलवाते हैं. जिस राज्य के शिक्षा मंत्री हैं वहां के हर व्यक्ति मान रहा है कि शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है तो उनको शिक्षा को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए बजाय इसके कि ऊलजलूल बातें ये सब पार्टी वाले कराते हैं.
आरजेडी पर प्रशांत किशोर का हमला
प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा बयान जान बूझकर दिलवाया जाता है ताकि समाज में विद्वेष बढ़े. आपस में मारपीट झगड़ा-लड़ाई हो और रोजगार शिक्षा के नाम पर ध्यान भटका रहे हैं. आरजेडी के नेता और लालू यादव के लड़के सकारात्मक बात पर राजनीति करना चाहते हैं तो बिहार के लिए ये बहुत अच्छी बात है. आरजेडी वालों ने अपने जीवन में कभी सकारात्मक बात तो की नहीं है. न इनके बाबूजी ने किया न माताजी ने किया और न ये खुद कर रहे हैं. मीडिया को नसीहत दे रहे हैं तो मीडिया वालों को खुश होना चाहिए कि लालू यादव के लड़के सकारात्मक राजनीति करने की बात कर रहे हैं. तेजस्वी यादव नए लड़के हैं और अगर इनकी समझ में आए की सकारात्मक राजनीति हो सकती है तो अच्छी बात है.
'खुद ही ये लोग बयान दिलवाते हैं'
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने नेताओं और मंत्रियों को सलाह देनी चाहिए. सबसे पहले खुद इसे माने. ये कैसे संभव है कि उनका मंत्री बयान दे रहा है और तेजस्वी यादव को पता नहीं है? आपको लगता है कि आरजेडी में कोई मंत्री बयान दे देगा और पता नहीं होगा. सुधाकर सिंह ने बयान दिया वो कितने दिन मंत्रालय में रहे? वो जगदानंद सिंह के लड़के हैं इसके बावजूद उनको पद छोड़ना पड़ा. ऐसा कैसे संभव है कि चंद्रशेखर बयान देते हैं और तेजस्वी यादव उससे सहमत नहीं हैं. इसके बाद भी भी उनपर कार्रवाई नहीं होती है इतनी राजनीति तो सबको समझ आ रही है. खुद ही ये लोग बयान दिलवाते हैं ताकि समाज में हिन्दू-मुस्लिम हो और समाज में ध्रुवीकरण बना रहे ताकि उसी पर रोटी सेंक कर राजनीति करते रहें.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: CM नीतीश की 'PM ब्रांडिंग' से शुरू हुई JDU की दिल्ली सियासत! इंडिया गठबंधन की राह आसान नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)