समस्तीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बिहार के विभिन्न जिलों में जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) पर निकले हुए हैं. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों पर हमलावर हैं. डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जीवन में न कुछ पढ़े न समझें, सिर्फ बकवास करेंगे खड़ा होकर. किसी विषय का ज्ञान नहीं है. कभी जाति पर बोलना है तो कभी धर्म के नाम पर बोलना है. दूसरे पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है. बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ हैं? क्या मैं बिहार का नहीं हूं, मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है? क्या मैं अंग्रेजी नहीं बोलता हूं, फ्रेंच नहीं बोलता हूं?


नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बोला हमला


प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे? तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना आता है. तेजस्वी यादव पर राज्य की जनता के मुद्दों की अनदेखी करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूछ रही है कि रोजगार नहीं है तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि बीजेपी को रोको. बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया क्यों है तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. 


'तेजस्वी कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है'


चुनावी रणनीतिकार ने बिहार में अवैध बालू खनन की पोल खोलते हुए कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्यस्तर पर बालू माफिया कौन है? आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं. पूरे राज्य को उन्होंने बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है. आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है. मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है. आज इस देश में आरजेडी से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है?


ये भी पढ़ें: Unifrom Civil Code: UCC का चिराग पासवान ने न समर्थन किया न विरोध, विधि आयोग से कर दी ये बड़ी मांग