Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल को बुलाए या किसी दूसरे को. समाज में एक छवि बनती जा रही है कि जो व्यक्ति, जो नेता बीजेपी के साथ नहीं है उस पर ईडी-सीबीआई का छापा पड़ेगा. ईडी-सीबीआई अपना काम करे, जिसने गलती की है उसकी जांच हो, उसको सजा मिले, जनता को उससे दिक्कत नहीं है. दिक्कत इस बात से होती है कि जिस आदमी की जांच चल रही है, वही आदमी पलटकर अगर बीजेपी में चला जाए तो जांच रुक जाएगी. लोगों को दिक्कत इससे है.
लोगों को दिक्कत इससे नहीं है कि लालू यादव और अरविंद केजरीवाल, टीएमसी के खिलाफ जांच चल रही है. आपने अगर गलती की है और सरकार जांच करना चाहती है, तो जांच होनी चाहिए.
बीजेपी पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा कि मान लीजिए मैं ये भी तर्क मान लेता हूं कि सब ईमानदार लोग बीजेपी में ही हैं, सारे चोर विपक्ष में हैं. सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि जिस भी पक्ष के आदमी पर आप संज्ञान लेकर आप चला रहे हैं, अभियोजन कर रहे हैं, सीबीआई, ईडी का रेड कर रहे हैं कल होकर वही बीजेपी ज्वाइन कर ले तो वो साधू हो जाएगा, दिक्कत उस बात से है. लोगों को, समाज को इस बात से दिक्कत होनी चाहिए कि अगर कल तक कानून की नजर में वो आदमी गलत था, दोषी था, जांच के योग्य था तो बीजेपी ज्वाइन कर लेने भर से वो साफ कैसे हो जाएगा.
'बीजेपी वाशिंग मशीन है'
आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि लोग इसलिए कहते हैं कि बीजेपी वाशिंग मशीन है, तब लोगों के मन में ये बात आती है कि इन जांच एजेंसियों का उपयोग आप जांच के लिए नहीं बल्कि उनको डराने के लिए कर रहे हैं ताकि लोग आपके सामने खड़े न हो, लोकतंत्र में कोई आपका विरोध न करे ये दिक्कत है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: जय प्रकाश यादव RJD से बांका सीट के होंगे प्रत्याशी, बेगूसराय से कन्हैया का पत्ता साफ