Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से कर दी ये बड़ी अपील, नीतीश-लालू और PM मोदी को एक साथ घेरा
Prashant Kishor Padyatra: बुधवार को बस्ता पंचायत के स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि हम महात्मा गांधी का फोटो लेकर चले हैं.
![Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से कर दी ये बड़ी अपील, नीतीश-लालू और PM मोदी को एक साथ घेरा Prashant Kishor Attacks Lalu Yadav, Nitish Kumar And Narendra Modi Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से कर दी ये बड़ी अपील, नीतीश-लालू और PM मोदी को एक साथ घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/b8919b6174bba19fae0e9e1b7e0cfafd1665572058792576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिहार: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बुधवार को फिर से बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला. मैनाटांड़ के बस्ता में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने जनता को संबोधित करते हुए एक बड़ी अपील की. प्रशांत किशोर बोले कि आप लोग नीतीश, लालू या मोदी किसी के नाम पर वोट मत डालिए बल्कि बिहार के बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट कीजिए. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) या नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आपकी जिंदगी नहीं बदलने वाले हैं.
बिहार के बच्चों के भविष्य के लिए करें वोट
बस्ता पंचायत के स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि हम गांधी जी का फोटो लेकर चले हैं. याद रखिए गांधी के सामने समाज खड़ा हो गया तो देश आजाद हो गया. आप लोग फिर से गांधी के साथ एक बार खड़े हों. आपकी गरीबी दूर होगी. किशोर ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जन सुराज पदयात्रा में हम आपको सिखाने और समझाने आए कि आप लोग कोई लालू, नीतीश या मोदी किसी के नाम पर वोट मत डालिए बल्कि बिहार के बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट करें.
यह भी पढ़ें - VIDEO: बिहार के ये कैसे अधिकारी! बगल में बैठे थे SDO, डीसीएलआर ने शख्स को मारने के लिए निकाला लिया जूता
कोई लालू, नीतीश और मोदी आपकी ज़िन्दगी नहीं बदलेगा
आगे उन्होंने कहा कि आप खुद नहीं जागेंगे तो नीतीश कुमार या मोदी आपकी जिंदगी नहीं बदल सकते हैं. आपको अपने वोट की कीमत समझ में आनी चाहिए. बता दें कि प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर से 3500 किमी की जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की है. वह लगातार यात्रा करके गांव-गांव जा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे. जनता को संबोधित कर रहे. इस दौरान कई बार नीतीश-लालू समेत कई नेता उनके निशाने पर आ चुकें हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)