'तो संन्यास ले लूंगा...', नीतीश कुमार के यूटर्न पर प्रशांत किशोर का वार, सीटों को लेकर फिर की भविष्यवाणी
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने आज ही महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए बीजेपी के साथ जाने का फैसला लिया है. जल्द ही नीतीश कुमार शपथ लेंगे.
!['तो संन्यास ले लूंगा...', नीतीश कुमार के यूटर्न पर प्रशांत किशोर का वार, सीटों को लेकर फिर की भविष्यवाणी prashant kishor attacks nitish kumar over u turn in Bihar 'तो संन्यास ले लूंगा...', नीतीश कुमार के यूटर्न पर प्रशांत किशोर का वार, सीटों को लेकर फिर की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/3ce2d739bafc10e82122f9818ba3067b1706431262200124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishor On Nitish Kumar: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच जन सुराज से प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज की घटना ने साबित कर दिया कि बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि सभी पार्टी 'पलटूराम' हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव में ये गठबंधन भी नहीं चल पाएगी. इस घटना से बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा.
प्रशांत किशोर ने कहा, ''नीतीश कुमार धूर्त हैं. बिहार के लोगों को ठग रहे हैं. बिहार की जनता सूद समेत जनता वापस करेगी. लोकसभा चुनाव बस छोड़ दीजिए. हमने नहीं कहा है कि आप पलट जाइए.''
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस गठबंधन में भी नीतीश कुमार लड़ें, अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को 20 सीटें भी नहीं मिलेगी. अगर आएगा तो मैं अपने काम से संन्यास ले लूंगा.
प्रशांत किशोर ने इससे पहले नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतीश कुमार अगर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ते हैं तो लोकसभा चुनाव में उन्हें पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी. अगर पांच से ज्यादा सीटें मिली तो, वो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे.
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
नीतीश कुमार ने रविवार को बड़ा कदम उठाते हुए महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और बीजेपी के साथ जाने का ऐलान किया. उन्होंन जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने का ऐलान किया और इसके बाद राजभवन गए और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.
इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू के लोगों से मिल रही राय के अनुसार मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है हमने पूर्व के गठबंधन (NDA) को छोड़कर नया गठबंधन बनाया था, लेकिन इसमें भी स्थितियां ठीक नहीं लगी.
बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर तेजप्रताप यादव का बड़ा हमला, कहा- 'रंग बदलने की रफ्तार से तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)