पटना: तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार में ‘जन विश्वास यात्रा’ पर निकल रहे हैं. उनकी इस यात्रा को लेकर पत्रकारों ने प्रशांत किशोर से रविवार को सवाल पूछा. प्रशांत किशोर ने सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव और आरजेडी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने भी समाधान यात्रा की थी, बिहार के कितने लोगों और बिहार की कितनी समस्याओं का समाधान हो गया? अभी राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं. बिहार के कितने लोगों को न्याय मिल गया? अब तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा करने से क्या होगा? सबसे ज्यादा विश्वास आपने तोड़ा है.


'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती है'


प्रशांत किशोर ने कहा कि 30-32 सालों से बिहार में लालू-नीतीश का ही राज है. इतने सालों में गरीबी नहीं मिटी, पलायन रुका नहीं, रोजगार नहीं मिला. अब किस विश्वास की बात कर रहे हैं आप? जनता इतनी बेवकूफ नहीं है. लोग आएंगे विश्वास यात्रा में, कुछ लोग इकट्ठा भी हो जाएंगे, लेकिन, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती है. जिन लोगों ने आरजेडी, लालू यादव के बेटे की सरकार देखी है वो जानते हैं ये जात-पात, हिन्दू-मुस्लिम, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से ऊपर उठकर राजनीति नहीं कर सकते हैं, ये इनका कैरेक्टर है. इन चार चीजों से ऊपर उठकर आरजेडी के लोग राजनीति नहीं कर सकते हैं?


तेजस्वी यादव 20 फरवरी से निकलेंगे जनविश्वास यात्रा


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में जनविश्वास यात्रा पर 20 फरवरी से निकलेंगे. पूरे बिहार में यह यात्रा जाएगी. 29 फरवरी को यात्रा का समापन होगा. महागठबंधन सरकार जाने व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी यात्रा अहम मानी जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन का एजेंडा जनता को बताएंगे, केंद्र सरकार की नाकामियों को जोर शोर से उठाएंगे, बिहार की एनडीए सरकार को घेरेंगे. 20 फरवरी से यह यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू होगी.


ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का बदला नाम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सारी जानकारी, कही कई बातें