पटना: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पूरे बिहार में जन विश्वास यात्रा पर निकले है. इस पर सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. आरजेडी जात-पात, हिन्दू-मुस्लिम, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी से ऊपर उठ कर राजनीति नहीं कर सकता. ये चार बिंदु आरजेडी (RJD) के कैरेक्टर में है. तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे कोई भी यात्रा कर लें, इससे क्या हो जाएगा? उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले थे, इससे बिहार में कितने बदलाव आ गए. बिहार में किस समस्या का समाधान हो गया?


उन्होंने कहा कि देश भर में राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हैं, बिहार के लोगों को कितना न्याय मिल गया? बिहार में इनके जन विश्वास यात्रा करने से क्या हो जाएगा?


तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर प्रशांत किशोर का सवाल


प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा से क्या हो जाएगा? बिहार में पिछले 30 वर्ष से लालू-नीतीश का राज है. बिहार में और सबसे ज्यादा विश्वास तोड़ने का काम भी उन्होंने ही किया है. 30 वर्ष से न गरीबी कम हुई न ही बिहार के लोगों ने खुद को पलायन करने से रोक पाया है. शिक्षा की व्यवस्था सुधरी नहीं, रोजगार मिला नहीं तो आप किस विश्वास की बात कर रहे हैं? 


'इस बार जनता उनसे नहीं बरगलने वाली है'


आगे जन विश्वास के सूत्रधार ने कहा कि विश्वास यात्रा में लोग आएंगे भीड़ दिखेगी. भीड़ पैसों के नाम पर, जात के नाम पर कुछ लोग को इकट्ठा कर लेंगे. तेजस्वी को इस बार यह समझ लेना चाहिए कि काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. इस बार जनता उनसे नहीं बरगलने वाली है.


ये भी पढ़ें: Manoj Sinha: 'पटना विद्रोही नगर है', मनोज सिन्हा ने बिहार पर कही बहुत सारी बातें, बताया जम्मू कश्मीर का 'विकास प्लान'