Prashant Kishor: ...तो ये पार्टियां हो जाएंगी साइड? प्रशांत किशोर का दावा, बताया 2025 में बिहार में किसकी बनेगी सरकार
Prashant Kishor Interview: प्रशांत किशोर ने कहा कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले लड़ेंगे. अपने दम पर बहुमत लाकर दिखाएंगे. जनसुराज नहीं जीता तो वह बदलाव के प्रयास छोड़ देंगे.
Prashant Kishor News: बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है. मौजूदा वक्त में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं. कई बार वो पलटी मार चुके हैं. अभी बीजेपी के साथ उन्होंने सरकार बनाई है. ऐसे में सवाल है कि 2025 के चुनाव को देखते हुए चर्चा शुरू हो गई है कि दोबारा नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे या फिर किसी और पार्टी की सरकार होगी? चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने इंडिया डुटे को दिए इंटरव्यू में इसको लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
'अपने दम पर बहुमत लाकर दिखाएंगे...'
हाल ही में दिए ताजा इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा है, "मैं लिखकर देता हूं कि 2025 के चुनाव में जनसुराज अपने दम पर जीतकर आएगा. अगर न भी आए तो आप मुझसे पूछ लीजिएगा. अगर जनसुराज नहीं जीता तो मैं यह सब बदलाव के प्रयास छोड़ दूंगा." इस सवाल पर कि सरकार बनाने के लिए किसी के साथ गठबंधन करेंगे इस पर पीके ने साफ शब्दों में जवाब दिया. कहा कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले लड़ेंगे. अपने दम पर बहुमत लाकर दिखाएंगे.
प्रशांत किशोर के इस दावे से अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी, आरजेडी जैसी पार्टियां बिहार में 2025 के चुनाव में बेहतर नहीं कर पाएंगी? क्या सभी पार्टियां साइड हो जाएंगी. हालांकि यह सब चुनाव के रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा कि प्रशांत किशोर के दावे कितने सच होते हैं. परिणाम जो भी हो लेकिन पीके के ताजा दावे ने सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है.
243 सीटों पर किसे मौका देंगे पीके?
बिहार में जातीय समीकरण के हिसाब से पार्टियां प्रत्याशियों को टिकट देती हैं. ऐसे में सवाल है कि प्रशांत किशोर क्या करेंगे? प्रशांत किशोर का कहना है कि वह 243 सीटों पर ऐसे ही समाज के लोगों को मौका देंगे जो कि प्रभावी हों. बिहार के लिए आरजेडी जैसी बड़ी पार्टी पर भी तंज कसा. पीके ने कहा कि डेटा पर नजर डाला जाएगा तो 35 सालों में आरजेडी भी अपने दम पर चुनाव नहीं जीत सकी है.
अपने दावे को लेकर पीके ने यह भी कहा, "बंगाल के चुनाव को लेकर मैंने कहा था कि 100 से ज्यादा सीटें बीजेपी को नहीं आएंगी. उस वक्त मेरी बातों का किसी ने विश्वास नहीं किया था. जब नतीजा आया तो सभी आश्चर्यचकित रह गए. बीजेपी को सिर्फ 77 सीटें आईं."
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार...', प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, उड़ जाएंगे CM के होश!